मुख्यमंत्री ने विधानसभा सदस्य के रूप में ली शपथ

जयपुर । मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बुधवार को 16वीं राजस्थान विधानसभा के प्रथम सत्र के पहले दिन विधानसभा सदस्य के रूप में संविधान के प्रति निष्ठा और कर्तव्यों के श्रद्धापूर्वक निर्वहन करने की शपथ ली।

शर्मा विधानसभा के बाद अम्बेडकर सर्किल पहुंचे। यहां संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए राजस्थान की जनता को संविधान सम्मत शासन-प्रशासन उपलब्ध कराने का संकल्प लिया। उन्होंने डॉ. अम्बेडकर को विश्व का प्रमुख संविधानविज्ञ बताते हुए कहा कि उन्हीं के कारण संविधान आज देश में शासन का मुख्य आधार है।

मुख्यमंत्री इसके पश्चात विद्याधर नगर स्थित अन्त्योदय के प्रणेता पूर्व उपराष्ट्रपति स्व. भैरोंसिंह शेखावत की समाधि स्थल पहुंचे। यहां पर उन्होंने श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ पौधारोपण भी किया। शर्मा ने कहा कि स्व. शेखावत की कार्यप्रणाली लोकहितकारी एवं मूल्यों पर आधारित रही।

इसके बाद शर्मा ने सहकार भवन के पास महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर नमन किया। उन्होंने कहा कि महात्मा फुले ने वंचितों में शिक्षा एवं समाज सुधार की अलख जगाने में प्रमुख भूमिका निभाई। हमारी सरकार भी उन्हीं मजबूत आदर्शों के साथ प्रदेश के विकास के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *