बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल ने सीएम गहलोत और उनके रिश्तेदार पर लगाए घोटाले के आरोप

जयपुर। सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने मंगलवार को जयपुर के पिंक सिटी प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता में सीएम अशोक गहलोत और प्रदेश सरकार पर घोटाले के आरोप लगाए हैं। सांसद किरोड़ी लाल ने कहा कि आईटी विभाग में हुए घोटालों को लेकर परिवादी के साथ वह मुकदमा दर्ज करवाएंगे। डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि आईटी डिपार्टमेंट में करीब 5 हजार करोड़ के अलग-अलग घोटालों को लेकर शिकायत दी जाएगी। वो इस पूरे घोटाले की जानकारी ईडी को देंगे। इसके अलावा भी कई मामले उनके पास हैं, जो सीएम के रिश्तेदारों से जुड़े हैं। सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने आरोप लगाया कि इस घोटाले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के रिश्तेदार भी शामिल हैं।

बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने कांग्रेस सरकार पर 3.5 हजार करोड़ के घोटाले के आरोप भी लगाए। उन्होंने आईटी घोटाला, Wi-Fi घोटाला, मैन पावर घोटाला, फेयरमोंट होटल घोटाला सहित कई कथित घोटालों के नाम लेते हुए सीएम अशोक गहलोत, उनके परिवार और कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा।

सांसद किरोड़ीलाल ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के खिलाफ उन्हें सबूत मिले हैं । फेयरमोंट होटल में ब्लैक मनी को व्हाइट किया गया है। आमेर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज हो रही है। जल्द ही वह पूरे मामले का खुलासा करेंगे।

राज्यसभा सांसद डॉ किरोडी लाल मीणा की प्रेस वार्ता में कहा कि कि सीएम के एक रिश्तेदार राजकॉम में मैनेजर के पद पर लगे हुए हैं, जो सीएमओ और सीएमआर में काम देखते हैं। आईटी के काम राजेश सैनी देखते हैं और सारे बिल बेटी रुचि सैनी के नाम से उठते हैं। बिलों का डॉट स्क्वायर कंपनी के माध्यम से फर्जी भुगतान किया गया है। सांसद ने कहा वाईफाई और मैनपॉवर में भी घोटाला किया गया है। जिसके कागज़ मेरे पास हैं। जो ईडी को दिए जाएंगे। मैन पावर में प्रति व्यक्ति 4 लाख रुपये का भुगतान किया गया है। उन्होंने आईटी विभाग के उप निदेशक स्तर के अधिकारी की इसमें लिप्तता बताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *