भाजपा विधायक दल बैठकः विधानसभा सत्र में विपक्ष के प्रहार से बचने की बनाई रणनीति

जयपुर। मुख्यमंत्री निवास पर मंगलवार को भाजपा विधायक दल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधानसभा के बजट सत्र से पूर्व पार्टी के विधायक दल की तैयारी और रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे, सह-प्रभारी विजया राहटकर, उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, विधानसभा में सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग सहित मंत्री परिषद के सदस्य, भाजपा विधायक एवं सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक भी उपस्थित रहे।

बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विश्व के सबसे बड़े नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर अभिनंदन प्रस्ताव रखा, जिसका अनुमोदन उद्योग मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने किया। प्रस्ताव के समर्थन में उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा मंत्री बाबूलाल खराड़ी, विधायक कालीचरण सर्राफ, अनिता भदेल, जीवाराम चौधरी, श्रीचंद कृपलानी ने भी संबोधन दिया। इसके बाद विधायक दल ने एक स्वर में हाथ उठाकर प्रस्ताव को पारित किया।
इस दौरान विधायक दल ने हाल ही में संपन्न पंचायत एवं निकाय चुनावों में भाजपा के शानदार प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अभिनंदन किया एवं उन्हें बधाई दी। बैठक में तय किया गया कि विधानसभा सत्र के दौरान केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और राज्य सरकार द्वारा आचार संहिता के बावजूद कम समय में किए गए जनहित के बड़े फैसलों और कार्यों का सदन में पुरजोर तरीके से अधिक से अधिक उल्लेख किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *