बिहार : राजनीतिक हलचल के बाद तस्वीर साफ, नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा
बिहार में राजनीतिक हलचल के बाद रविवार को तस्वीर साफ हो गई है। रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर जदयू विधानमंडल दल की बैठक हुई है। बैठक के बाद नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे जहां उन्होंने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है।
नीतीश कुमार राजभवन से निकलने के बाद मीडिया से रूबरू हुए और बताया कि उन्होंने राज्यपाल को इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि मैं वहां काम कर रहा था, लेकिन मुझे काम नहीं करने दिया जा रहा था। नीतीश ने बताया कि उन्होंने गठबंधन बनाने के लिए पहल की लेकिन वहां भी कोई काम नहीं हो रहा था। हमने पिछले गठबंधन को छोड़कर डेढ़ साल पहले नया गठबंधन बनाया था। अब यहां भी कुछ नहीं हो रहा था, इसलिए इस्तीफा दे दिया।
माना जा रहा है कि शाम को नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
इससे पहले नीतीश कुमार ने सुबह राज्यपाल से मिलने का समय मांगा था। इससे पहले जदयू के विधायक दल की बैठक में इस्तीफे को लेकर औपचारिक फैसला लिया गया और फिर राजभवन जाकर नीतीश कुमार राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
इधर, मुख्यमंत्री आवास से राजभवन तक सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीएम आवास से राजभवन तक के रास्ते को बेरकेडिंग कर दिया गया है।
बता दें कि, इस्तीफा देने के बाद सरकार बनाने की कवायद प्रारंभ होगी। माना जा रहा है कि इसके बाद नीतीश नौवीं बार मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे।