जयपुर में कोचिंग सेंटर पर बड़ी कार्रवाई: गुरुकृपा और कलाम कोचिंग सेंटर सीज, सुरक्षा खामियां उजागर
जयपुर। दिल्ली में यूपीएससी कोचिंग सेंटर में बच्चों की मौत के बाद, जयपुर में कोचिंग सेंटरों पर कड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है। जयपुर ग्रेटर नगर निगम ने रिद्धि-सिद्धि स्थित गुरुकृपा और कलाम कोचिंग सेंटर को सुरक्षा खामियों और अन्य अनियमितताओं के चलते सीज कर दिया है। इस कदम से कोचिंग सेंटरों में हड़कंप मच गया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए एक छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है।
इन दोनों कोचिंग सेंटर में सुरक्षा के इंतजाम नदारद पाए गए। वहां एक ही हॉल में 700 बच्चे बैठते थे, जबकि एग्जिट एक ही थी। यह स्थिति किसी भी आपातकालीन स्थिति में बहुत खतरनाक हो सकती है।
कोचिंग सेंटर में कमरों की क्षमता से अधिक स्टूडेंट्स पाए गए, जिससे धड़कनों की बढ़ती हुई संख्या और भीड़-भाड़ की स्थिति उत्पन्न हुई।
कोचिंग सेंटर पर यूडी टैक्स बकाया था और फायर एनओसी की भी अनुपस्थिति पाई गई। ये दोनों तत्व संस्थान की वैधता और सुरक्षा के लिए आवश्यक हैं।
गुरुकृपा कोचिंग सेंटर के बाद, नगर निगम ने अन्य कोचिंग संस्थानों की भी जांच शुरू की है। इनमें कलाम कोचिंग संस्थान भी शामिल है, जहां क्षमता से अधिक स्टूडेंट्स पाए गए हैं। भवन निर्माण स्वीकृति की भी जांच की जा रही है।
छात्रों ने आरोप लगाया है कि भारी भरकम फीस लेने के बावजूद, कोचिंग सेंटर में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई जातीं। उनकी मजबूरी है कि वे खुलकर विरोध नहीं कर सकते।
नगर निगम की जांच के बाद, कोचिंग संस्थानों के लिए नए सुरक्षा मानदंड तय किए जाएंगे और उन संस्थानों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी जो नियमों का पालन नहीं करते हैं। इस बीच, छात्रों की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए भी कदम उठाए जाएंगे।