भारद्वाज ने 20 साल के बदले मांगे सिर्फ 5 साल
– सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी ने विभिन्न वार्डों में किया जनसम्पर्क
जयपुर। सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने बुधवार को विधानसभा के विभिन्न वार्डों में जनसम्पर्क किया। इस दौरान भारद्वाज ने कहा कि मैं तो जयपुर का बेटा हूं, पिछले 5 साल से आपके साथ ही रहा। किसी भी काम के लिए मुझे 10 मिनट में ही पकड़ सकते हैं। 200 किमी. दूर से आए व्यक्ति को पकड़ पाओगे क्या। उन्होंने हाथ जोड़कर कहा कि आपने भाजपा को 20 साल दिए हैं। क्या इस बार 5 साल मेरे लिए नहीं बनते हैं क्या। उन्होंने कहा कि यदि मैं काम नहीं करूं तो 5 साल बाद बदल देना, नहीं तो हर बार विजयी बनाते रहना। उन्होंने कहा कि मैंने तो अपनी सेवा में कोई कमी नहीं रखी। विकास के कार्य हों, कोरोना महामारी हो या फिर व्यक्तिगत कार्य हों, मैंने हमेशा साथ दिया। उन्होंने कहा कि विधायक बनने के बाद विकास की गति और भी तेज हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सांगानेर को अभी तक काम करने वाला विधायक नहीं मिला, नहीं तो ये समस्याएं बहुत पहले ही समाप्त हो जातीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान को बदला है और उनके आशीर्वाद से मैंने सांगानेर को बदलने का प्रयास किया है।
बुजुर्गों ने भारद्वाज को दिया विजयीश्री का आशीष
जनसम्पर्क के दौरान क्षेत्र के बुजुर्ग महिला और पुरुषों ने भारद्वाज को विजयश्री का आशीर्वाद दिया। क्षेत्रवासियों
की जुबान पर भी स्थानीय और बाहरी प्रत्याशी का मुद्दा चढ़ा हुआ है। लोगों का कहना है कि भारद्वाज पिछले पांच साल से विधानसभा में सक्रिय हैं। वे हमेशा जन्म, मरण और परण में शामिल होते हैं। उन्होंने विधानसभा में सीवर, सड़क, रोड लाइट सहित कई मूलभूत सुविधाएं पूरी कीं। विधानसभा में तीन लाख से ज्यादा लोग हैं, भारद्वाज उन सभी को जानते हैं।
सिंधी समाज ने ली शपथ, भारद्वाज को देंगे वोट
सिंधी समाज की ओर से आयोजित दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। इसमें भारद्वाज बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। सभी ने भारद्वाज का माला-साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान सिंधी समाज ने इन चुनावों में पुष्पेन्द्र भारद्वाज को विजयी बनाने की शपथ भी ली। आपको बता दें कि सिंधी समाज भाजपा का परम्परागत वोट बैंक है। उसका भारद्वाज की तरफ आने से विजय सुनिश्चित दिख रही हैं, वहीं भाजपा को करारा झटका लगा है।
बहनों से भी मिला विजयश्री का आशीर्वाद
दिनभर के व्यस्त कार्यक्रम में से कुछ समय निकालकर भारद्वाज ने कार्यालय पर दोनों बहनों के साथ भाई-दूज का पर्व भी मनाया। दोनों बहनों ने तिलक लगाकर और मुहं-मीठा कराकर भारद्वाज को विजयश्री का आशीर्वाद दिया।
सामूहिक हनुमान चालीसा में की शिरकत
इसके अलावा भारद्वाज वार्ड 67 में आयोजित सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ में भी शामिल हुए। उन्होंने जनता के साथ मिलकर रामभक्त हनुमान का गुणगान किया। इस दौरान उन्होंने संकटमोचक से विधानसभा के संकटों को दूर कर उन्हें विजयी बनाने की कामना की।
जनसंवाद में जमकर हुआ स्वागत
भारद्वाज ने बुधवार को विधानसभा के वार्ड 71, वार्ड 77, वार्ड 80,वार्ड 83, वार्ड 85, वार्ड 96 और वार्ड 103 में जनसम्पर्क और मीटिंग की। इस दौरान जनता ने भारद्वाज का जमकर स्वागत किया।