भजनलाल सरकार का सोशल मीडिया का 28 करोड़ का टेंडर चर्चा में

जयपुर । भजनलाल सरकार को अभी सात महीने ही हुए है, लेकिन सरकार के करोडों टेंडर विवादों में आ रहे है । सूचना-जनसम्पर्क विभाग के टेंडरों के बाद अब राजकॉम्प का सोशल मीडिया का 28 करोड़ 35 लाख का टेंडर भी चर्चा है । हालांकि अभी यह तय नहीं हो सका है यह टेंडर किसे मिलेगा, लेकिन इस टेंडर को लेने के लिए चार कंपनियां पूरा जोर लगा रही है । जिसमें पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में टेंडर लेने वाली ऐडग्लोबल फिर से लाइन में है । साथ ही App inventory, Disha और Au burn नाम की कंपनियां भी इस टेंडर को लेने की कोशिश में है ।
वहीं App inventory के मालिक सौरभ सिंह भी इस टेंडर को लेने के लिए दिल्ली से पूरा जोर लगा रहे है । बताया जा रहा है कि सौरभ सिंह के बीजेपी के दिग्गज नेताओं के साथ अच्छे संबंध है, जिसके चलते उन्हें यह टेंडर लेना कोई मुश्किल नहीं होगा । वहीं Disha कंपनी भी राजस्थान बीजेपी से विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया का काम उठा चुकी है, वह भी इस टेंडर को लेने में पूरा जोर लगा रही है । जबकि Au burn यह मुंबई की कंपनी है ।

बताया जा रहा है कि सीएम भजनलाल शर्मा के सोशल मीडिया ओएसडी धनराज सोलंकी ने भी अपनी एक टीम खड़ी की है । इस मामले में सोलंकी का कहना है कि जब तक किसी कंपनी को टेंडर नहीं मिल जाता है, तब तक यह बीजेपी के कार्यकर्ताओं की टीम है, जो खुद के संसाधनों से सीएम भजनलाल शर्मा का सोशल मीडिया देख रही है । वहीं ऐडग्लोबल कंपनी इस टेंडर को लेने के लिए कई बार सीएम भजनलाल शर्मा के पीआर वाले आर्टिकल अखबारों और वेबसाइट में लगवा चुकी है ।

आपको बता के सोशल मीडिया के अलावा भजनलाल सरकार ने तीस करोड़ का आउटडोर पब्लिसिटी का, बीस करोड़ का प्रिंटिंग का, इसके अलावा दो करोड़ का मैन-पॉवर का, एक करोड़ बीस लाख का सीएम भजनलाल शर्मा के वीडियो कवरेज का, साथ ही एक करोड़ का सरकार के मंत्रियों के कवरेज के लिए टेंडर निकाल चुकी है । जिसमें से एएनआई मीडिया को सीएम भजनलाल शर्मा की लाइव स्क्रीनिंग का ठेका मिल चुका है, जो विवादों में आ गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *