भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के नेतृत्व में सांसद-विधायकों ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापनः- सीपी जोशी

भाजपा के ज्ञापन के बाद राज्यपाल ने सीएम को लिखा पत्र, भ्रष्टाचारियों पर करें कार्रवाई

जयपुर। प्रदेश की गहलोत सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार, महिला एंव दलित उत्पीडन, पेपर लीक और बदहाल कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा के सांसद और विधायकों की प्रदेश कार्यालय में बैठक आयोजित हुई। इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंन्द्र राठौड ने इन सभी मुद्दों पर सांसदों और विधायकों को संबोधित किया। उसके बाद भाजपा कार्यालय से पैदल मार्च करते हुए सभी नेता राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने राजभवन पहुंचे।

प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने भाजपा के सांसद और विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार, बलात्कार, दलित उत्पीडन, रीट भर्ती घोटाला, जलजीवन मिशन घोटाला सहित सैंकडो एैसे घोटाले और जनविरोधी काम हैं जिनसे प्रदेश की प्रतिष्ठा धूमिल हो गई है। बीकानेर के खाजूवाला में दलित युवती से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में गहलोत सरकार आरोपियों को गिरफ्तारी से बचा रही है। पुलिस के आला अधिकारी गिरफ्तारी के बजाय आरोपियों को दो दिन तक हिरासत में रखती है। जिस पुलिस पर रक्षा और सुरक्षा का जिम्मा है वह खुद रक्षक बनकर भक्षक का काम कर रही है। कांग्रेस 2018 विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में किए सभी वादों से मुकर गई झूंठ और लूट की इस सरकार का खामियाजा जनता भुगत रही है।

सीपी जोशी ने बिपरजॉय चक्रवात का हवाला देते हुए कहा कि मौसम विभाग के पूर्व चेतावनी के बावजूद प्रदेश की सरकार जनता को सुरक्षा साधन मुहैया नहीं करा पाई। गुजरात में जहां बिपरजॉय तूफान की गति सौ से डेढ़ किलोमीटर प्रति घंटा थी, वहीं राजस्थान में महज पचास से साठ किलोमीटर प्रति घंटा उसके बावजूद गुजरात मंे कोई जनहानि नहीं हुई जबकि राजस्थान मंे पन्द्रह से अधिक लोग मारे गये और कई रिहायशी क्षेत्र बाढ़ग्रस्त हो गये। उसके बाद भी सरकार पीडित परिवारों को धरातल पर राहत देने के बजाय हवाई सर्वे करके खानापूर्ति करती हैै।

गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष राजेंन्द्र राठौड ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री की सरपरस्ती में भ्रष्टाचार का तांडव है, जिसमें आईटी घोटाला, खान घोटाला, जल जीवन मिशन घोटाला, पेपर लीक सहित अन्य घोटाले शामिल हैं। लम्पी वायरस के नाम पर सरकार 70 हजार से ज्यादा पीडित पशुपालकों को मुआवजा देने की घोषणा करती है, लेकिन मुआवजा देने के समय यह संख्या घटकर महज 42 हजार हो जाती है। खाजूवाला में पुलिसकर्मी दलित युवती से दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोपी के रूप में नामजद होते हैं।
राजेंन्द्र राठौड ने विधायकों से कहा कि आगामी जुलाई माह के दूसरे सप्ताह में मानसून सत्र बुलाया जाएगा। यह सत्र महज सात से आठ दिन का होगा, जिसमें हमें एकजुट होकर भ्रष्टाचार और महिला एंव दलित उत्पीडन के मामलों को प्रमुखता से उठाना है। पूर्व मंत्री एंव विधायक मदन दिलावर के खिलाफ हत्या का फर्जी मामला दर्ज करने जैसी तमाम घटनाओं से भाजपा नेताओं के खिलाफ पक्षपात पूर्ण कार्यवाही करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री एवं सांसद दिया कुमारी, राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, राजेन्द्र गहलोत, घनश्याम तिवाड़ी, किरोड़ी लाल मीणा, रामचरण बोहरा, निहालचंद मेघवाल, रंजीता कोली, बाबा बालकनाथ, सुमेधानंद सरस्वती, मनोज राजौरिया, सुखबीर सिह, जसकौर मीणा, मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा, कालीचरण सराफ, दिप्ती माहेश्वरी, शोभा चौहान, सुर्याकान्ता व्यास, मदन दिलावर, संजय शर्मा, मनजीत चौधरी और भाजपा प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा सहित भाजपा पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रमुख विपक्षी दल के अध्यक्ष, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, सांसदों, विधायकों एवं अन्य जन प्रतिनिधिगण द्वारा संज्ञान में लाए गए विषयों को गंभीरता से लेते हुए इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र प्रेषित किया है। मूल ज्ञापन के साथ दिए पत्र में उन्होंने उल्लेखित बिन्दुओं पर समयबद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने के लिए कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *