भजन के मंत्रिमंडल में 25 में से 20 नए मंत्री
जयपुर,। आखिरकार राजस्थान में भजनलाल मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया । शनिवार को राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में आयोजित समारोह में 12 कैबिनेट और 10 राज्य मंत्रियों को शपथ दिलाई। लेकिन अगर सीएम और कैबिनेट मंत्रियों की बात करें तो भजनलाल शर्मा, दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, बाबूलाल खराड़ी, जोगाराम पटेल, सुरेश सिंह रावत, अविनाश गहलोत, जोराराम कुमावत, हेमंत मीणा, कन्हैया लाल चौधरी और सुमित गोदारा पहली बार मंत्री बने है । जबकि डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और गजेन्द्र सिंह खींवसर पहले कैबिनेट मंत्री रह चुके है, वहीं राज्यवर्धन सिंह राठौड़ केंद्र में मंत्री पद पर रह चुके है ।
वहीं राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार में सिर्फ सुरेंद्र पाल सिंह टीटी मंत्री रहे चुके है, जबकि संजय शर्मा, गौतम कुमार दक,, झाबर सिंह खर्रा और हीरालाल नागर पहली बार मंत्री बने है । वहीं राज्य मंत्रियों में ओटाराम देवासी पहले मंत्री रहे चुके है, जबकि डॉ. मंजू बाघमार, विजय सिंह चौधरी,के.के. विश्नोई (कृष्ण कुमार विश्नोई) और जवाहर सिंह बेढम पहली बार मंत्री बने है ।