राज्यसभा चुनाव: राजस्थान में बीजेपी को जो डर था वही हुआ, विधायक शोभारानी ने की क्रॉस वोटिंग; सस्पेंड
जयपुर। राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटों के लिए हुए चुनाव में दावा किया गया था कि कांग्रेस की ओर से क्रॉस वोटिंग होगी और उसे बड़ा झटका लगेगा। लेकिन, इसके उलट बीजेपी में ही क्रॉस वोटिंग हो गई। बीजेपी की धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाहा ने क्रॉस वोटिंग कर दी। पार्टी ने उन्हें सस्पेंड कर 7 दिन में जवाब मांगा है। इस चुनाव में बीजेपी समर्थक सुभाष चंद्रा की भी हार हो गई। उन्होंने भी कांग्रेस के विधायकों के समर्थन का दावा किया था। राजस्थान में राज्यसभा की इन चार सीटों के चुनाव में कांग्रेस ने जो दावा किया था वही हुआ।
जानकारी के मुताबिक, धौलपुर से बीजेपी विधायक शोभारानी कुशवाह ने बीजेपी के घनश्याम तिवाड़ी को वोट न देकर कांग्रेस के प्रमोद तिवारी को वोट दे दिया। हालांकि, बीजेपी ये मान कर चल रही है कि उनके वोट में गड़बड़ी हुई। बता दें, शोभारानी के पति बीएल कुशवाह इस वक्त जेल में हैं। दूसरी ओर, बीजेपी विधायक सिद्धि कुमारी ने भी गड़बड़ी कर दी। उन्होंने पार्टी के घनश्याम तिवाड़ी को वोट दे दिया, जबकि उन्हें निर्दलीय सुभाष चंद्रा के पक्ष में वोट डालना था। बीजेपी के पांच विधायकों के वोट मॉक पोलिंग के चलते खारिज हो गए।
गौरतलब है कि राजस्थान में राज्य सभा की 4 सीटों के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस के तीनों प्रत्याशियों की जीत हुई। उसके तीनों उम्मीदवार मुकुल वासनिक, रणदीप सिंह सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी राज्य सभा चुनाव जीत गए। बीजेपी के खाते में एक सीट गई। उसके उम्मीदवार घनश्याम तिवाड़ी जीत गए। जबकि, बीजेपी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा चुनाव हार गए। इस चुनाव में पांच उम्मीदवार मैदान में थे। मुख्य मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद तिवारी और निर्दलीय सुभाष चंद्रा के बीच था। चंद्रा को बीजेपी और आरएलपी के अलावा जीत के लिए आठ वोट चाहिए थे।
ये रहा वोटों का गणित
वोटों के गणित के मुताबिक, राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सुरजेवाला को 43, मुकुल वासनिक को 42 वोट और कांग्रेस के तीसरे प्रत्याशी प्रमोद तिवारी को 41 वोट मिले. बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम तिवाड़ी को 43 वोट मिले। निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा को 30 वोट मिले। कांग्रेस को कुल 126 वोट मिले। कांग्रेस ने जो दावा किया था वही हुआ।