राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने अपने जन्मदिन या शक्ति प्रदर्शन
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वसुंधरा सरकार में मंत्री रहे अरुण चतुर्वेदी ने बुधवार को अपना जन्मदिन मनाया। जन्मदिन के मौके पर अपने विधानसभा क्षेत्र में चतुर्वेदी कई कार्यक्रमों में शामिल हुए, तो शाम को पार्टी कार्यकर्ताओं और अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए सामूहिक भोज भी रखा गया। सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र के एक गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और नेता अरुण चतुर्वेदी को बधाई देने पहुंचे।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया, उप नेता राजेंद्र राठौड़, विधायक अशोक लाहोटी, राज्य मंत्री रहे एच डी शर्मा, महापौर सौम्या गुर्जर, भाजयुमो के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ऋषि बंसल, बीजेपी प्रत्याशी रही रितु बनावत के साथ पार्टी के कई पार्षद, नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अरुण चतुर्वेदी को बधाई दी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया जयपुर से बाहर होने के चलते कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके।
इस कार्यक्रम को राज्यसभा चुनाव के दौर और विधानसभा चुनाव के वर्ष में शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है। अलबत्ता अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि वे हर साल इस तरह का आयोजन करते हैं, लेकिन पिछले दो साल से कोरोना के चलते यह कार्यक्रम नहीं हो पा रहा था। चतुर्वेदी ने कहा कि उन्होंने कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं किया है न ही इसे शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जाना चाहिए। यह सिर्फ और सिर्फ कार्यकर्ताओं का अपनी पार्टी के एक कार्यकर्ता की प्रति प्रेम है। अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि सामूहिक भोज का इंतजाम भी सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने ही किया है।
अरुण चतुर्वेदी ने राज्यसभा चुनाव में भेजे जाने के सवाल पर कहा कि उन्होंने पार्टी में जब से काम करना शुरू किया तब से न किसी पद की अपेक्षा की, न ही किसी दायित्व की. उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें बूथ के कार्यकर्ता से लेकर जो भी जिम्मा देगी उसे वे पार्टी का आदेश मानकर पूरा करेंगे।
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री डॉ अरुण चतुर्वेदी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, साध्वी रितंभरा, राज्य सभा सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया सहित अनेक पदाधिकारियों, नेताओं एवं गणमान्य लोगों ने जन्मदिन की बधाई दी।
चतुर्वेदी ने सुबह बनीपार्क स्थित कौशल्या दास जी की बगीची एवं शांति नगर में गायों को हरा चारा खिलाया। उसके कलेक्ट्री सर्किल एवं बनीपार्क में वृक्षारोपण किया और पक्षियों के लिए परिंडे बांधे। वार्ड 35, चमत्कारेश्वर मंदिर और सिंधी कॉलोनी में कार्यकर्ताओं ने डॉ अरुण चतुर्वेदी का भव्य स्वागत किया। बाद में श्याम नगर स्थित हरिहर मंदिर में पूजा एवं हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। डॉ अरुण चतुर्वेदी ने जन्म दिवस के अवसर पर चौड़ा रास्ता स्थित ताड़केश्वर मंदिर में भी पूजा अर्चना की।