राजस्थान:पीसीसी में 23 मई से फिर लगेगा जनता दरबार, मंत्री करेंगे जनसुनवाई

जयपुर। उदयपुर में हाल ही हुये चिंतन शिविर के बाद अब कांग्रेस एक बार फिर से जनता से जुड़ने की कवायद करने में जुट गई है। इसके तहत राजधानी जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में 23 मई से फिर जनता दरबार लगेगा। सप्ताह में तीन दिन राज्य सरकार के मंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी आम लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उनका निराकरण करेंगे।सोमवार से बुधवार सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक जनसुनवाई होगी। पीसीसी ने 23 मई से लेकर 15 जून तक का जनसुनवाई कार्यक्रम जारी कर दिया है।

हालांकि गहलोत सरकार ये कार्यक्रम पहले भी शुरू किया था लेकिन फरवरी माह में कोरोना के केसेज बढ़ने के चलते जनसुनवाई स्थगित कर दी गई थी। इस जनसुनवाई में बड़ी संख्या में फरियादी उमड़ते हैं। इनका मंत्रियों और पदाधिकारियों द्वारा मौके पर ही निस्तारण करने का प्रयास किया जाता है। प्रतिदिन दो मंत्री और तीन पदाधिकारी जनसुनवाई में मौजूद रहेंगे।

यह रहेगा मंत्रियों की जनसुनवाई का कार्यक्रम

23 मई, सोमवार – हेमाराम चौधरी और शाले मोहम्मद।

24 मई, मंगलवार – लालचन्द कटारिया और जाहिदा खान।

25 मई, बुधवार – महेन्द्रजीत सिंह मालवीय और ममता भूपेश।

30 मई, सोमवार – परसादीलाल मीणा और गोविन्दराम मेघवाल।

31 मई, मंगलवार – भजनलाल जाटव और राजेन्द्र सिंह गुढा।

01 जून, बुधवार – रमेश चन्द मीणा और अर्जुन सिंह बामणिया।

06 जून, सोमवार – उदयलाल आंजना और बृजेन्द्र सिंह ओला।

07 जून, मंगलवार – शकुंतला रावत और सुखराम विश्नोई।

08 जून, बुधवार – विश्वेन्द्र सिंह और अशोक चांदना।

13 जून, सोमवार – डॉ. बी डी कल्ला और अर्जुन सिंह बामणिया।

14 जून, मंगलवार – शांति धारीवाल और राजेन्द्र सिंह यादव।

15 जून, बुधवार – डॉ. महेश जोशी और डॉ. सुभाष गर्ग।

राहुल गांधी दिया था जनता पर फोकस करने पर जोर

उल्लेखनीय है कि हाल ही उदयपुर में हुये कांग्रेस के नव संकल्प शिविर में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस बात पर जोर दिया था कि पार्टी के नेता ज्यादा से ज्यादा जनता के कामों पर फोकस करें। जनता की समस्याओं के निवारण के लिये जनता के बीच जायें और उनसे संवाद स्थापित करें। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस को जनता से संवाद की पुरानी स्थिति लानी होगी तभी वह जनता से जुड़ पायेगी। राहुल गांधी के इस संदेश के बाद कांग्रेस अब जनता से जुड़ाव वाले कार्यक्रमों को तैयार करने में भी जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *