जोधपुर हिंसा पर बोले सीएम गहलोत, भाजपा देश को हिंदू राष्ट्र बनाने का एजेंडा तय किए हुए हैं, माहौल खराब करने के लिए किया टार्गेट सेट

जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि साढ़े तीन साल में विपक्ष के पास राजस्थान की सरकार के कामकाज को लेकर कोई मुद्दा नहीं था तो मोदीजी ने और नड्डा ने इनकी मीटिंग ली । इनको टारगेट दिया गया कि कैसे राजस्थान में षड्यंत्र किया जाए । कैसे माहौल को ख़राब किया जाए और करौली, अलवर के बाद जोधपुर की घटना उसी का ही नतीजा है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमारी पहली कोशिश जोधपुर में शांति व्यवस्था बहाल करने की थी। उसके बाद अब जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि ये राजस्थान की परंपरा नहीं रही है कि सांप्रदायिक तनाव और माहौल को खराब करने के लिए केंद्रीय मंत्री जो कि जोधपुर के सांसद भी हैं, धरने की धमकी देते हैं। अधिकारियों को धमकाते हैं।

जबकि सच्चाई ये है कि राजस्थान सरकार की इच्छाशक्ति के चलते ना करौली ना ही जोधपुर में दंगा हुआ है। नुकसान जरूर हुआ है, लेकिन किसी भी व्यक्ति की जान नहीं जाने दी गई है। गहलोत ने कहा है कि जन प्रतिनिधियों को चाहिए कि आग बुझाने की कोशिश करें। लेकिन गजेंद्र सिंह और भाजपा के नेता आग लगाने का काम कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कब तक ये मुस्लिम तुष्टीकरण का जुमला बोलकर सरकार को बदनाम करने की कोशिश करते रहेंगे। असल में लड़ाई विकास के मुद्दे पर होनी चाहिए और जनता इसका फैसला करेगी।

सीएम ने कहा कि अभी चुनाव में 18 महीने शेष हैं लेकिन राजस्थान सरकार को डिस्टर्ब करने का इनका एजेंडा अभी से शुरू हो गया है। राजस्थान में क़ानून व्यवस्था की स्थिति बहुत बेहतर है। यहां UP की तरह फेक एनकाउंटर नहीं होते बुलडोजर नहीं चलते यहां निर्दोष लोगों के ख़िलाफ़ एक्शन नहीं होता, बल्कि जो माहौल को बिगाड़ने का काम करता है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है।

सीएम गहलोत ने कहा कि धर्म को लेकर देश में सियासत अच्छी बात नहीं है, धर्म निजी मामला है। महात्मा गांधी ने कहा था कि सभी को अपने धर्म का पालन करना चाहिए। भाजपा देश को हिंदू राष्ट्र बनाने का एजेंडा तय किए हुए हैं। ये आने वाली पीढ़ी को सोचना होगा, कि उन्हें कैसा मुल्क चाहिए।

जोधपुर के महाराजगंज सिंह ने जो अपील की है मैं उसके लिए आभार व्यक्त करता हू। ये जोधपुर के संस्कार है उसकी अपनायत है कि पूरे देश में जोधपुर के भाईचारे की मिसाल दी जाती है। माहौल ख़राब करने वालों के ख़िलाफ़ सरकार अपना काम करेगी लेकिन समाज को भी आगे आना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *