केन्द्र सरकार की 8 वर्ष की योजनाओं को मोर्चा पहुंचायेगा घर-घर: हुसैन खान

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में 8 वर्ष पूर्ण होने पर 01 जून से 15 जून तक देशभर में विशेष अभियान चलाकर भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता 05 घंटे काम करेगा। इस दौरान केन्द्र सरकार के 8 वर्षीय कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को बूथ स्तर तक पहुंचाया जाएगा।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली प्रदेश प्रभारी हुसैन खान ने बताया कि अल्पसंख्यक मोर्चाे को राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा 06-07 व 08 जून को विशेष अभियान चलाकर अल्पसंख्यक समाज के लिए केन्द्र सरकार द्वारा किए गए जनकल्याणकारी कार्यों को घर-घर पहुंचाने का दायित्व मिला हैं।

केन्द सरकार की योजनाओं को प्रदेश, जिला, मण्डल व बूथ स्तर तक मोर्चा कार्याकर्ताओं के द्वारा पहुंचाया जाऐगा। इन योजनाओं में मुख्य रूप से शिक्षा, निःशुल्क कोचिंग, सीखो और कमाओ स्कीम, नई उड़ान, नई मंजिल, हुनर हाट, नई रोशनी, जियो पारसी स्कीम, स्वरोजगार स्कीम, तीन तलाक, हज का कोटा बढ़ाना व अनेक कॉमन योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, शौचालय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुद्रा योजना, रसोई गैस योजना व बीमा योजना का सबसे अधिक लाभ अल्पसंख्यक समुदाय को ही हुआ है।

2014 के बाद जब से केन्द्र में भाजपा की सरकारं आई है, अल्पसंख्यक समाज के सभी वर्गों को जैसे मुस्लिम, ईसाई, सिख, जैन, व पारसी समुदाय के लिए जनकल्याणकारी योजना की शुरूआत कर लाभ पहुंचाने का कार्य किया। इन जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देशभर में अल्पसंख्यक समाज के बाहुल्य क्षेत्रों में धरातल पर स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *