कानून-व्यवस्था की समीक्षा प्रदेश में शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए करें प्रभावी मॉनिटरिंग: मुख्यमंत्री
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में कानून-व्यवस्था सुदृढ बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। अपराध के खिलाफ सरकार की नीति जीरो टॉलरेंस की रही है। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी राज्य में शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें।
गहलोत शुक्रवार शाम को मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में 3 मई को ईदुलफितर और परशुराम जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किए जाऐंगे। ऐसे में पुलिस प्रो-एक्टिव एप्रोच के साथ कानून व्यवस्था बनाऐ रखे। उन्होंने शांति एवं सौहार्द को बिगाडने वाले तत्वों की पहचान कर उनके विरूद्ध उचित कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि पुलिस द्वारा अपराधियों पर की गई कार्रवाई को विभिन्न माध्यमों के जरिये जनता तक पहुंचाया जाए, ताकि आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय पैदा हो।
बैठक में मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा, पुलिस महानिदेशक एम.एल. लाठर, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अभय कुमार, प्रमुख शासन सचिव वित्त अखिल अरोड़ा, एडीजी क्राइम आरपी मेहरड़ा, एडीजी एसओजी अशोक राठौड़, एडीजी कानून-व्यवस्था हवासिंह घुमरिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।