भारतीय किसान संघ ने नदियों को जोड़कर पानी लाने की मांग को लेकर धरना देकर सरकार को चेताया

जयपुर। किसानों ने शुक्रवार को पूर्वी नहर परियोजना से जयपुर जिले की सभी तहसीलो को जोड़ने की मांग को लेकर कलेक्ट्री कार्यालय के बाहर हुंकार भरी। भारतीय किसान संघ से जुडे हुए किसानों की मुख्य मांग यह थी कि गत वर्षों से चली आ रही पूर्वी नहर से जयपुर जिले की सभी तहसीलो को जोडने की स्थिति स्पष्ट करें और यमुना नदी से अभी राजस्थान को 1 .119 बीसीएम पानी मिलता है,उस पानी की मात्रा बढाई जाए। गौरतलब है कि जयपुर जिले की विराटनगर, कोटपूतली, शाहपुरा ,चौमू, बस्सी तहसील का नाम अभी तक किसी भी योजना में शामिल नहीं है। सरकार के पास अभी तक स्पष्ट रोडमेप नहीं है की जयपुर जिले में पानी कहां से आएगा कब तक आएगा । इन मांगों को लेकर किसानों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। संभाग प्रचार प्रमुख डा लोकेश कुमार चन्देल ने बताया कि ज्ञापन में भारतीय किसान संघ ने जयपुर जिले में पानी के अभाव से बोरिंग फेल हो गए हैं, कुएं सुख गए ,तालाब, बावडिया में वर्षो से पानी नहीं आया है।

किसान संघ लगातार सरकारों से ज्ञापन के माध्यम से मांग कर रहा है कि जयपुर जिले को पानी कब मिलेगा। इससे पूर्व धरने को सम्बोधित करते हुए डा. साँवरमल सोलेट ने कहा है कि किसानों को भूमि में पानी खत्म हो गया है, इसके अभाव जमीन बंजर हो रही है। किसान अब दो जून की रोटी के लिए शहर में मजदूरी करने के लिए पलायन हो रहा है। चारे की क़ीमतें आसमान छू रही है किसानों के सामने परिवार पालने का संकट आ गया है। धरने को सम्बोधित करते हुए प्रांत अध्यक्ष कालूराम बागडा ने कहा है कि किसान अब चुप नहीं बैठेगा । जिला मंत्री लक्ष्मीनारायण यादव ने कहा कि आने वाले समय में इस मुद्दे को लेकर ग्राम सभाए करेंगे।

प्रांत मंत्री डालचंद पटेल ने कहा कि यमुना से आसानी से पानी आ सकता है। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष दलाराम बठेसर, प्रदेश महामंत्री प्रवीण सिंह, उपाध्यक्ष छोगालाल सैनी, प्रदेश मंत्री तुलछाराम सीवर, प्रदेश प्रवक्ता विरेंद्रसिंह , राष्ट्रीय महिला प्रमुख मंजू दीक्षित, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री गजेंद्र सिंह , जिला अध्यक्ष शैतान सेरावत, जिला सहकारिता प्रमुख बजरंग शर्मा।

संभाग सदस्य बाबूलाल शर्मा, जिला सह मंत्री भगवत् सिंह, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम, बोदूराम माँड़िया, संभाग सदस्य भँवरलाल जाट, प्रांत बीज प्रमुख गोपाल तितरिया, चाकसु मंत्री रामोतार प्रताप सिंह, कोटपूतली अध्यक्ष मुकेश, चौमू तहसील मंत्री अजय भारती, जिला कोषाध्यक्ष भगवान सहाय सहित हज़ारों की संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *