आवासन आयुक्त ने किया ‘परिंडा फॉर परिंदा’ अभियान का शुभारम्भ

जयपुर। आवासन आयुक्त पवन अरोडा ने गुरूवार को मानसरोवर चौपाटी के समीप द्वारकादास पार्क में परिंदों के लिये परिंडा लगाने के अभियान का शुभारम्भ किया। अरोडा ने पक्षियों के लिये वृक्षों पर परिंडा लगाकर और उसमें दाना-पानी भरकर अभियान की शुरूआत की।

आवासन आयुक्त ने जयपुर चौपाटी मानसरोवर व्यापार मण्डल की और से शुरू किये गये इस अभियान को सार्थक पहल बताया। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी के समय में बेजुबान पक्षियों के लिये दाना-पानी की व्यवस्था करना पुनीत कार्य है। आवासन आयुक्त ने सभी से अपनत्व की भावना रखते हुए पंछियों को संरक्षण देने की अपील की।

अरोडा ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनियों में स्थित विभिन्न पार्कों में भी अभियान के तहत अधिक से अधिक परिंडे लगाये जाएं। उन्होंने इस अभियान के लिये जयपुर चौपाटी मानसरोवर व्यापार मण्डल के सदस्यों एवं सहयोगियों रोहित शर्मा, राकेश शर्मा, रोहित मंगल, प्रताप सिंह और योगेन्द्र गुप्ता आदि को बधाई दी। आवासन आयुक्त ने इससे पूर्व आवासन मण्डल के प्रथम अध्यक्ष रहे स्वर्गीय द्वारकादास पुरोहित की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। अभियान के संयोजक रोहित शर्मा ने बताया कि इस अभियान के तहत द्वारकादास पार्क में 108 परिंडे, 51 चुग्गा ट्रे और 21 घौंसले लगाए जाएंगे।

इस अवसर पर उप आवासन आयुक्त जे.एस. बुगालिया, आवासीय अभियन्ता राजेन्द्र गुप्ता सहित आवासन मण्डल के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी वृक्षों पर परिंडे बांधे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *