आज के पार्षद, कल के एम एल ए पुस्तक का हुआ विमोचन

जयपुर। वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक राजेन्द्र सिंह गहलोत द्वारा लिखित पुस्तक आज के पार्षद, कल के एम एल ए का विमोचन शनिवार को चैम्बर भवन के भैरोसिंह शेखावत सभागार में किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से की गई, तत्पश्चात अतिथिगण का करण सिंह गहलोत एवं अर्जुन सिंह गहलोत द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
पुस्तक में राजेन्द्र सिंह गहलोत ने राजनेताओं की पोल बड़ी बेबाकी से खोली एवं साथ ही अच्छे पार्षदों को भी इस किताब में स्थान दिया, जिनमें कांग्रेस के लादूराम दुलारिया, निर्दलीय कुसुम यादव, कांग्रेस के भूपेन्द्र कुमार मीना, भाजपा के विमल अग्रवाल, कांग्रेस के दामोदर मीणा, कांग्रेस के प्रदीप तिवाड़ी, भाजपा के पूरण मल सैनी, कांग्रेस के नीरज अग्रवाल, भाजपा के महेंद्र पहाड़िया शामिल हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईपीएस पंकज चौधरी ने कहा कि अगर हर आदमी अपने अपने क्षेत्र में करप्शन के खिलाफ आवाज उठायेगा तो निश्चित ही आज नहीं तो कल सिस्टम को बदलना पड़ेगा।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सुधीर माथुर ने कहा कि करप्ट सिस्टम के खिलाफ इतनी बेबाकी से लिखना वाकई बेहद साहस का काम है, यह काम निरंतर जारी रहना चाहिए।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष जसबीर सिंह ने कहा कि आज के समय में सच बोलने वालों की बेहद जरूरत है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार एवं मीडिया विश्लेषक एम आर सिंघवी ने कहा कि पार्षद राजनीति की पहली सीढ़ी है, आज के ये ही पार्षद कल के एम एल ए बनेंगे और देश का विकास इनके कार्यों पर निर्भर करेगा।
कार्यक्रम के अंत में प्रकाशक विमल चन्द्र ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह दिये एवं सभी का आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन प्रिंस रूबी ने किया एवं कहा कि आज के दौर में ज्यादा नुकसान बुरे लोगों के बोलने से ज्यादा अच्छे लोगों के चुप रहने से हो रहा है और यह किताब अच्छे लोगों की आवाज बनकर उभरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *