यूडीएच में भू-रूपांतरण की रेट 5 लाख रुपए प्रति बीघा, फोन में अफसरों के साथ मंत्री का भी जिक्र

जयपुर। जमीनों के खेल से जुड़े दलाल ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के सामने कई राज उगले हैं। इसमें सबसे बड़ा राज यह हे कि प्रदेश में कहीं भी भू-रूपांतरण की रेट 5 लाख रुपए प्रति बीघा तय है। दलाल के फोन में बातचीत में प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा, संयुक्त सचिव मनीष गोयल, लिपिक हरिमोहन के साथ एक मंत्री के नाम का भी जिक्र आया है। एसीबी ने दो दिन पहले उदयपुर में दलाल लोकेश जैन को 12 लाख रुपए रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया था।

पूछताछ के दौरान दलाल लोकेश जैन ने कई राज उगले हैं, उसके हिसाब से एसीबी की जांच आगे बढ़ रही है। कई लोग जांच के दायरे में आए हैं। दलाल के जब्त मोबाइल से भी कई राज मिले हैं। मोबाइल में दलाल की और परिवादी डॉ. देवीलाल के बीच सौदेबाजी के लिए वाट्सएप चैटिंग मिली है। साथ एनओसी की डील का ऑडियो भी शामिल हुआ है। दलाल इस बातचीत में 12 लाख रुपए की मांग की। दलाल के आरोपों पर प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा बयान दे चुके हैं कि इस मामले से उनका कोई लेना देना नहीं है।

आपको बता दें कि परिवादी ने 0.9157 हैक्टेयर पैतृक जमीन का लैंड यूज बदलने के लिए एनओसी का आवेदन 2019 में किया था, दो साल बीतने के बाद भी एनओसी नहीं मिली। इस पर परिवादी ने दलाल लोकेश जैन से संपर्क किया। दोनों के बीच आपसी सहमति से 25 लाख में तय हुआ। काम नहीं होने पर परिवादी ने एसीबी की ओर रुख किया। शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने दलाल लोकेश के घर से मोबाइल, लैटपटॉप और जमीनों संबंधी डेढ़ सौ फाइलें जब्त की।

अब आगे एसीबी यह मालूम करने में जुटी है कि आरोपी दलाल किन किन लोगों के संपर्क में था। जमीनों से संबंधी फाइलें किनकी थी। इस मामले में खुलासा होना बाकी है। उदयपुर में यूआईटी कर्मचारियों व अधिकारियों से भी दलाल को लेकर पूछताछ की गई। अभी इस मामले में और भी खुलासे होने बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *