स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 : महापौर ने मालवीय नगर जोन का किया औचक निरीक्षण

– गंदगी पाये जाने पर मौके पर ही काटे चालान, स्वच्छ सर्वेक्षण एप को डाउनलोड करने की आमजन से की अपील

जयपुर । नगर निगम ग्रेटर महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर ने लगातार तीसरे दिन सोमवार को समितियों के चैयरमेन, पार्षद, अधिकारियों, सीएसआई एवं एसआई के साथ मालवीय नगर जोन का दौरा कर स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 में जनभागीदारी एवं जनजागरूकता के साथ-साथ सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया।

गौरतलब है कि इससे पूर्व डाॅ. सौम्या ने टोंक रोड़ का पैदल दौरा कर आमजन को स्वच्छ सर्वेक्षण एप डाउनलोड करने तथा शहर को स्वच्छ रखने की अपील की थी। इसके बाद मानसरोवर जोन का दौरा कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया था।

सुबह 7 बजे से 11 बजे तक लगातार डाॅ. सौम्या ने मालवीय नगर जोन के एसएमएस अस्पताल से नारायण सिंह सर्किल होते हुए त्रिमूर्ति सर्किल तक पैदल दौरा कर मालवीय नगर जोन की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। इसके बाद जेएलएन मार्ग से राजापार्क, एसएल मार्ग, दुर्गापुरा होते हुए टोंक पुलिया के नीचे, जेपी फाटक, सहकार मार्ग, लालकोठी सब्जी मण्डी, टोंक फाटक सहित विभिन्न स्थानों का दौरा कर सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को तत्काल सुधारने के निर्देष दिये।

एसएमएस अस्पताल रोड़ पर मिली गंदगी व नाले की वास्तविक सफाई नहीं होने से नाला बन्द पाये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सहायक अभियंता मालवीय नगर जोन को कारण बताओ नोटिस जारी करने व संबंधित को तत्काल सफाई करने के निर्देष दिये। इसके साथ ही लाल निवास टोंक रोड़ पर ओपन कचरा डिपो बना हुआ मिला जिस पर तत्काल सफाई करवाई गई व इस ओपन डिपो को समाप्त कर वहां इन्टरलाकिंग टाईल लगाकर पेंटिग एवं रंगोली बनाकर बैठने के लिए कुर्सिया लगवाने के निर्देष दिये गये। जेवीवीएनएल के खुले पडे़ ट्रांसफार्मर को पैक करवाने के लिये पत्र लिखने के निर्देष अधिकारियों को दिये। इसके साथ ही खुले पड़े नालों पर फैरो कवर लगाने के निर्देष दिये।

निरीक्षण के दौरान पीएचईडी के वाटर सप्लाई पम्प के इलेक्ट्रीक पैनल खुले हुए मिले जिसमें करंट चालू होने से कोई भी जनहानि ना हो इसके लिये उसे तुरन्त बंद कराने के लिये पीएचईडी को पत्र लिखने के निर्देष दिये।

निरीक्षण के दौरान खुले में कचरा डालते हुए दोषी व्यक्ति के पाये जाने पर महापौर ने मौके पर ही डांट लगाई तथा आगे से भविष्य में ऐसा करने पर कार्यवाही की चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि कचरा डोर-टू-डोर संग्रहण वाहन में ही डाले हूपर आने के बाद खुले में कचरा डालने वाले व्यक्ति पर कार्यवाही की जायेगी। कैम्बरवेल के सामने निगम द्वारा लगाये गये डस्टबिन गायब मिलने पर कार्यवाही करने के निर्देष दिये। जेएलएन मार्ग पर पोस्टर, बैनर लगे हुए पाये जाने पर महापौर ने संबंधित पर कार्यवाही करने के निर्देष दिये।

महापौर ने सहकार मार्ग लाल कोठी सब्जी मण्डी पर अवैध कचरा डिपो पाये जाने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि इस अवैध कचरा डिपो से आस-पास के क्षेत्र में संक्रमण फैलने की आंषका है जिसे महापौर ने मौके पर ही सीज करने के निर्देष दिये।

राजापार्क एसी मार्केट व आस-पास में अवैध अतिक्रमण को हटाने एवं अवैध निर्माण पाये जाने पर सीज की कार्यवाही करने के निर्देष दिये। उन्होंने पिकसिटी प्रेस क्लब के सामने हो रहे निर्माण के संबंध में अविलम्ब स्थिति स्पष्ट करने एवं रोड़ पर पड़े हुए मलबे के सम्बन्ध में आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिये।

डाॅ. सौम्या ने प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वालें दोषी व्यापारियों एवं व्यक्तियों पर कार्यवाही के निर्देष दिये जिसके तहत कैंरिग चार्ज वसूल किया गया। टोंक पुलिया के नीचे हटाये गये अवैध अतिक्रमण का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिये कि यह अवैध अतिक्रमण नहीं हो यह सुनिष्चित किया जाना चाहिए।

एस.एल. मार्ग पर सिटी हार्डट्स रेस्टोरेन्ट से निगम के नाम पर अवैध वसूली के सम्बन्ध में एफआईआर दर्ज करने व रस्टिक इन्सपार्यड किचन द्वारा व्यावसायिक के स्थान पर आवासीय आरएफआईडी कार्ड लगाने पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये।

दौरे के दौरान चैयरमेन रमेष चन्द्र सैनी, विनोद चैधरी, रामकिषोर प्रजापत, जितेन्द्र श्रीमाली पार्षद लक्ष्मण लूनिवाल, जयश्री गर्ग, महेष सैनी, स्वाति परनामी उपायुक्त मालवीय नगर महेष चन्द्र मान, उपायुक्त स्वास्थ्य मुकेष कुमार मूंड सहित निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी सीएसआई एवं एसआई उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *