आरटीडीसी होटल में पत्रकारों को सुविधा में विशेष छूट- धर्मेन्द्र राठौड़
जयपुर । पिंकसिटी प्रेस क्लब के पांच दिवसीय स्थापना दिवस के दूसरें दिन कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री श्रीमती शकुन्तला रावत, आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़, कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज का क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव रघुवीर जांगिड़, संयोजक राहुल गौतम, उपाध्यक्ष पंकज शर्मा, गिरिराज गुर्जर एवं प्रबन्ध कार्यकारिणी ने माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंट का स्वागत किया।
क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने अपने सम्बोधन में स्थापना दिवस पर अतिथियों, कवियों एवं आगन्तुको का अभिनन्दन किया। इस अवसर पर उन्होने मंच के माध्यम से पत्रकारों की लम्बित आवास योजना सहित अनेक समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार तक अपनी बात पहुंचाई।
समारोह के मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री श्रीमती शकुन्तला रावत ने स्थापना दिवस एवं दीपोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उद्योग विभाग से संबंधित कार्य के लिए आपको सहयोग मिलेगा साथ ही पत्रकार आवास योजना के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी से वार्तालाप कर इसका समाधान किया जाएगा।
समारोह में आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़ ने इस आयोजन के लिए प्रबन्ध कार्यकारिणी एवं प्रेस क्लब सदस्यों को बधाई दी। उन्होनें कहा कि माननीय मुख्यमंत्री की मंशा है कि पत्रकारों की आवास समस्या का शीघ्र निराकरण हो। दीपावली बाद माननीय उद्योग मंत्री के साथ जाकर माननीय मुख्यमंत्री जी से आपकी परवी कर समस्या का समाधान किया जाएगा। आरटीडीसी होटल में ठहरने एवं खाने के लिए पत्रकारों को विशेष सुविधा दी जाएगी।
कार्यक्रम में मुम्बई के लाफ्टर चैम्पियन कवि सुरेश अलबेला, हास्य व्यंग्यकार शंकर शिखर, बांसवाड़ा से मेहर माही, मेरठ से श्रृंगार रस शुभम त्यागी, गीतकार बनज कुमार बनज, वीर रस के इटावा से कवि देवेन्द्र प्रताप आग ने अपनी रचनाओं से काव्य रसिकों को अंत तक बांधे रखा।
21 को वरिष्ठतम पत्रकार सम्मान समारोह