सहकार उपहार दीपोत्सव मेला खरीददारों की उमड़ी भीड़, जयपुर वासियों ने 2 करोड रूपये की खरीददारी की

जयपुर। धनतेरस के अवसर पर कॉनफैड द्वारा उपभोक्ताओं को एमएमटीसी के शुद्ध चांदी के सिक्के तथा बर्तन उपलब्ध कराने के लिये भवानी सिंह रोड स्थित नवजीवन सहकार उपभोक्ता केन्द्र पर विशेष व्यवस्था की है। यह जानकारी कॉनफैड के प्रशासक एवं सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार मुक्तानंद अग्रवाल ने गुरूवार को दी।

उन्होंने बताया कि दीपावली के अवसर पर कॉनफैड द्वारा भवानी सिंह मार्ग स्थित नवजीवन उपहार केन्द्र पर दीपोत्सव मेले का आयोजन 17 अक्टूबर से किया जा रहा है जो 24 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि दीपोत्सव मेले में जयपुरवासियों को शिवाकाशी के कोक ब्रांड के ग्रीन पटाखे 50 से 70 प्रतिशत तक कम दामों पर जयपुर वासियों को उपलब्ध कराये जा रहे हैं। मेले में अब तक जयपुरवासियों द्वारा लगभग 2 करोड़ रुपये की खरीद की जा चुकी है।

अग्रवाल ने बताया कि मेले में डिजीटल पैमेंट को बढ़ावा देने के लिये पोस मशीन इंस्टॉल की गई हैं। कॉनफैड के इस प्रयास को जयपुरवासियों द्वारा सराहा जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक ही प्लेटफॉर्म पर पटाखे, एमएमटीसी के सोने-चांदी के सिक्के, बर्तन एवं अन्य आवश्यक त्यौहारी वस्तुएं होलसेल दरों पर उपलब्ध कराई जा रही हैं।

कॉनफैड के प्रबंध निदेशक श्री दिनेश शर्मा ने बताया कि जयपुर के आमजन को एमएमटीसी के चांदी के 5 ग्राम से 1 किलो तक के सिक्के, चांदी के बर्तन, लक्ष्मी-गणेश का चांदी की मूर्ति एवं पाना सहित पूजा की थाली उपलब्ध कराने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। मेले में रंगोली का सामान, बैडशीट सहित अन्य आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध है।

शर्मा ने 17 अक्टूबर से चल रहे मेले में भीड को देखते हुए जयपुरवासियों से अपील की है कि समय रहते हुए उच्च गुणवत्ता के पटाखों, चांदी के सिक्कों एवं अन्य त्यौहारी सामान की खरीद कर लाभ प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *