समय सीमा में पूरा किया जाएगा प्रोजेक्ट : जेडीसी

अधिकारियों को सितम्बर-2023 तक कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश

जयपुर। जयपुर विकास आयुक्त डॉ. जोगा राम ने निर्माणाधीन प्रोजेक्ट झोटवाडा का जेडीए अधिकारियोें के साथ दौरा किया।

जेडीसी ने निदेशक अभियांत्रिकी देवेंद्र गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता एवं जेडीए के वरिष्ठ एवं प्रोजेक्ट्स से संबंधित अधिकारियों के साथ दौरा किया।

जेडीसी ने निर्माणाधीन प्रोजेक्ट् झोटवाडा आरओबी की प्रगति की जानकारी लेते हुए प्रोजेक्ट में आ रही कठिनाईयों एवं बाधाओं से अवगत हुए। उन्होंने अधिकारियों को ट्रेफिक में सुधार करने एवं कार्य तीव्रगति से करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। साथ ही जेडीसी ने प्रोजेक्ट को समय सीमा में शीघ्र पूर्ण करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं स्वायत्त शासन, नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल की संकल्पना को साकार करते हुए झोटवाडा आरओबी शीघ्र जनता को समर्पित करने हेतु जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा प्रोजेक्ट का कार्य तीव्रगति से करवाया जा रहा है।

जेडीसी ने बताया कि वर्तमान में लगभग सभी पात्र हितधारियों की भूखण्ड़ों की लॉटरी निकाली जा चुकी है एवं लगभग सभी आवंटन पत्र जारी किये जा चुके हैं। मौके पर स्ट्रक्चर को हटाये जाने एवं भूमि का भौतिक कब्जा लिये जाने का कार्य प्रगति पर है। लगभग 610 स्ट्रक्चर को हटाया जाकर भूमि का भौतिक कब्जा लिया जा चुका है एवं शेष रहे स्ट्रक्चर को हटाये जाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

वर्तमान में लगभग 400 मीटर लम्बाई आरओबी का कार्य निवारू लेन से लता सर्किल एवं खातीपुरा की तरफ सम्पादित किया जा रहा है एवं स्ट्रक्चर हटाये जाने के उपरान्त कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाना संभावित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *