प्रेस क्लब स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

जयपुर । पिंकसिटी प्रेस क्लब के पांच दिवसीय स्थापना दिवस समारोह के तहत शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग, समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष अर्चना शर्मा, राजस्थान बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर, बीज निगम बोर्ड के एम.डी. जसवन्त सिंह ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर क्लब परिसर में आयोजित फोटोप्रदर्शनी का अवलोकन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत कर लोक कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने अतिथियों का अभिनन्दन करते हुए कहा कि इस साल स्थापना दिवस तीन दिन के स्थान पर पांच दिवसीय आयोजित किया जा रहा हैं। उन्होनें सभी को स्थापना दिवस एवं धनतेरस की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने सभी को स्थापना दिवस एवं दीपावली की शुभकामनाए देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी मीडिया फ्रेण्डली है। आमजन के साथ-साथ मीडिया को भी विशेष ध्यान रखते है। मीडिया की कोई भी मांग है, उसे पूरा करेंगे। ऐसा मेरा विश्वास है।
तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग ने धनतेरस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश की जनता एवं मीडिया साथी निरोगी रहे। राजस्थान में वास्तव में अन्य राज्यों की तुलना में पत्रकारों के लिए राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री जी ने अनेक योजनाएं लागू कर रखी है।
समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष अर्चना शर्मा ने कहा कि क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा जी का नेतृत्व क्षमता काफी बेहतरीन है। जिन्होने पूरी टीम के साथ मिलकर इतना अच्छा आयोजन किया है। उन्होनें मीडिया कोे दीपावली एवं स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
राजस्थान बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर ने पत्रकारों को दीपावली एवं क्लब स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्र राजनीति से ही पत्रकारों से स्नेह रहा है। मीडिया सरकार एवं आमजन के बीच सेतु का कार्य करता हैं। मीडिया के माध्यम से सरकार का हर क्षेत्र में ध्यान केन्द्रीत होता है।
क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव रघुवीर जांगिड़, संयोजक राहुल गौतम, उपाध्यक्ष पंकज शर्मा एवं गिरिराज गुर्जर ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
स्थापना दिवस के चौथे दिन गुलजार हुसैन वायरल एकेडमी एवं संगीत सवरंग संस्थान के लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। विख्यात नृत्यगुरू श्वेता ने कथक नृत्य की मनमोहक एवं बालम छोटो सो फेम के प्रसिद्ध कलाकार मूंगा की रोचक प्रस्तुति रही। वहीं निष्ठा अग्रवाल ने रिंग भवई से सभी दर्शकों को आश्चर्यचर्कित कर दिया। लोक कलाकारों ने राजस्थानी संस्कृति को जीवंत कर मंच पर प्रदर्शित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *