नगर निगम ग्रेटर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया योगाभ्यास

जयपुर । नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर की पहल पर आगामी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस-2023 के उपलक्ष्य में ‘‘हर आंगन योग हर घर निरोग‘‘ की थीम पर आयोजित हो रहे योग महोत्सव-2023 के कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज गुरूवार को निगम ग्रेटर एवं योगपीस संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में प्रातः 9:15 से 10:15 तक मुख्यालय के साउथ गार्डन में निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रसिद्ध योगाचार्य ढाकाराम ने योगाभ्यास करवाकर योग महोत्सव-2023 का आगाज किया।

इस अवसर पर ग्रेटर आयुक्त महेन्द्र सोनी, मुख्य अभियन्ता अनिल कुमार सिंघल सहित बड़ी संख्या में उपायुक्तों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया तथा तनाव रहित रहने के गुर भी सीखे।

महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने बताया कि निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी पूर्ण तन्मयता, कर्मठता, समर्पण के साथ कार्य करें इसके लिये उनमें एक नयी ऊर्जा के संचार के लिए योग आवष्यक है इसलिए यह योग षिविर का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त आगामी 21 जून 2023 तक नगर निगम ग्रेटर के सभी फ्लोर एवं विभिन्न स्थानों पर लगे स्पीकर्स के माध्यम से सुबह 9:30 से 9:45 तक योगाभ्यास की भी व्यवस्था की गई है। इसमें अधिकारी एवं कर्मचारी अपने-अपने स्थानों पर योगाभ्यास कर सकते है।

इसके अतिरिक्त निगम ग्रेटर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में भी योग षिविरों की भी व्यवस्था की गई है जिसमें सभी युवा, बुजुर्ग, बच्चे, गृहणियां जुड़ सकते है।
ग्रेटर आयुक्त महेन्द्र सोनी ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी योग के फायदे बताये उन्होनें बताया कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों में सकारात्मकता, कर्मठता, समर्पण भाव होना आवष्यक है पावर ऑफ गिविंग का अपना अलग ही अनुभव है इसलिए लोगों की मदद के लिए हमेषा तत्पर रहना चाहिए।

कार्यक्रम में योगापीस संस्थान के मनीष भाई विजयवर्गीय के साथ-साथ अन्य योग प्रषिक्षकों के साथ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *