शहर की सफाई व्यवस्था में कोताही बर्दाश्त नही की जायेगी -आयुक्त
नगर निगम ग्रेटर आयुक्त बाबूलाल गोयल ने ली अधिकारियों की बैठक
जयपुर । नगर निगम ग्रेटर आयुक्त बाबूलाल गोयल ने पदभार ग्रहण करने के दूसरे दिन मंगलवार को सभी मुख्यालय उपायुक्तों, जोन उपायुक्तों, अधिषाषी अभियन्ताओं की बैठक ली। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त सोहनराम चैधरी, वित्तिय सलाहकार, मुख्य अभियन्ता अनिल सिंघल मौजूद रहे। गोयल ने बारी-बारी से सभी अधिकारियों से सवंाद किया तथा निगम की योजनाओं, कार्यों, अभियानों के बारे में फीडबैक लिया।
नगर निगम ग्रेटर आयुक्त बाबूलाल गोयल ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ की जानी चाहिए। उन्होनें पशुप्रबंधन शाखा को भी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देष दिये है।
उन्होनें कहा कि सड़कों पर आवारा पशु दिखाई नही देने चाहिए इसके साथ ही विधुत शाखा को सड़कों पर बंद पड़ी लाईटों को ठीक करने के निर्देष दिये। इसके साथ ही सम्पर्क पोर्टल पर लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण करने के निर्देष दिये उन्होनें कहा कि लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण किया जाना चाहिए।
उन्होने राजस्व शाखा, उद्यान शाखा, विधुत शाखा, फायर शाखा, आयोजना शाखा, लेखा शाखा, कार्मिक शाखा के अधिकारियों व कर्मचारियों से एक-एक कर कार्यों के बारे में जानकारी ली तथा आवष्यक दिषा निर्देष दिये।