नवरंग 2022 डांडिया महोत्सव का आयोजन 3 अक्टूबर को

जयपुर। नवरंग 2022 डांडिया महोत्सव की कार्यक्रम संयोजक ज्योति मिश्रा जिला मंत्री, भारतीय जनता पार्टी, जयपुर शहर ने बताया कि आप सभी को बताते हुए अत्यन्त हर्ष हो रहा है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि के उपलक्ष्य में डांडिया महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, नवरंग 2022 डांडिया महोत्सव 3 अक्टूबर सोमवार को दादूदयाल नगर, पानी की टंकी पार्क, मुहाना मंडी रोड़, मानसरोवर जयपुर में आयोजित किया जायेगा, जिसमें शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक डांडिया महोत्सव की धूम रहेगी।

ज्योति मिश्रा ने बताया कि जयपुरवासियों के इस डांडिया महोत्सव के प्रति असीम उत्साह को देखते हुए इस महोत्सव में प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है, लेकिन पुरूषों के साथ एक महिला का होना अनिवार्य है, जिससे कार्यक्रम की गरिमा बनी रहे, नि:शुल्क आमंत्रण पत्र पहले आओ पहले पाओ के आधार पर वितरित किये गये जो समाप्त हो गये है लेकिन कोई भी इस कार्यक्रम में आयेगा तो बिना प्रवेशपत्र के भी उसको प्रवेश दिया जायेगा। इस कार्यक्रम में करीब 5000 जयपुरवासियों के पहुंचने की संभावना है।

ज्योति मिश्रा ने बताया कि डांडिया महोत्सव में बेस्ट डांस कपल, बेस्ट कॉस्टयूम कपल, बेस्ट कॉस्टयूम किट का अवॉर्ड दिया जायेगा एवं अनेको गिफ्ट्स दिये जायेंगे, जयपुरवासियों की बेहद मांग पर फूड स्टॉल्स लगाई जायेंगी एवं सरप्राइजिंग सेलिब्रिटी गेस्ट आकर्षण का केन्द्र होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *