महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर ने मंगलवार को डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था के तहत विद्याधर नगर जोन कार्यालय से 21 वार्डो के लिये 46 हूपर्स को हरी झण्डी दिखाई। इस अवसर पर समिति चैयरमेन विनोद चौधरी, रामकिशोर प्रजापत, उपायुक्त विद्याधर नगर जोन संतोष गोयल, उपायुक्त गैराज अतुल शर्मा, उपायुक्त स्वास्थ्य मुकेश कुमार मूंड सहित स्थानीय पार्षद उपस्थित रहे।

महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर ने बताया कि 1200 किलो की क्षमता वाले 46 हूपर्स विद्याधर नगर जोन के 21 वार्डो में घर-घर जाकर कचरा संग्रहण करेंगे। जिससे विद्याधर नगर जोन की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ हो पायेगी। गीले एवं सूखे कचरे के लिये अलग-अलग बाॅक्स बनाये गये है। इसके साथ ही घातक अपशिष्ट पदार्थो के लिये लाल रंग का बाॅक्स तथा सेनेट्री कचरे के लिये काले रंग का बाॅक्स लगाया गया है। प्रातः 7 से 3 व शाम को 5 से 9 बजे तक इन हूपर्स द्वारा कचरा संग्रहण किया जायेगा।

महापौर ने विद्याधर नगर जोन की सफाई व्यवस्था का किया औचक निरीक्षण

नगर निगम ग्रेटर महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर ने मंगलवार को लगभग 4 घंटे से भी अधिक समय तक लगभग 50 किमी से भी अधिक का दौरा कर विद्याधर नगर जोन की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क पर सफाई पाई जाने पर सफाई कर्मचारी को शाबाशी भी दी तथा जहां सफाई नहीं पाई गई वहां सफाई कर्मचारी को डांट भी लगाई गई।

महापौर ने विद्याधर नगर जोन कार्यालय से औचक निरीक्षण प्रारम्भ किया। इसके बाद बैंक काॅलोनी, राधा गोविंद काॅलोनी, मंदिर मोड होते हुए परशुराम सर्किल, अल्का सिनेमा हाॅल के सामने से वीकेआई रीको क्षेत्र, केडीया पैलेस चौराहा, बोरिंग रोड़, काटा पंखा चैराहा, मेडिकल डीसी सेन्टर, वार्ड 37 सहित विभिन्न स्थानों पर औचक निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।

महापौर ने निरीक्षण के दौरान सड़क पर तड़पती बीमार गाय देखी जिसके बाद तत्काल उपायुक्त पशु प्रबंधन को निर्देश दिये कि बीमार गाय के लिए एम्बुलेंस बुलाई जाये गाय को उपचार करने की व्यवस्था की जाये। जिसके बाद बीमार गाय को तुरन्त उपचार के लिये रवाना किया गया। महापौर ने निरीक्षण के दौरान सब्जी विक्रेताओं को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने की शपथ दिलाई। महापौर ने आमजन से स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के तहत फीडबैक देने की अपील की।

महापौर ने संबंधित अधिकारियों को सड़क पर पड़े मलबे को हटाने तथा वहां टाईल्स लगवाने के भी निर्देश दिये। महापौर ने बोरिंग रोड़ पर कचरा डिपो देखकर संबंधित कर्मचारी को डांट लगाते हुए तत्काल सफाई करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी दुकानदारों से अपील की की वे गीले एवं सूखे कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन रखे। महापौर ने खातीपुरा व्यापार मण्डल समिति के सदस्यों को स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के तहत फीडबैक देने की अपील भी की।

निरीक्षण के दौरान समितियों के चैयरमेन अर्चना शर्मा, श्री विनोद चौधरी, रामकिशोर प्रजापत, अजय सिंह चैहान, रश्मि सैनी, पार्षदगण महेश संघी, विजेन्द्र पाल सिंह, लादूराम दुलारिया, प्रियका अग्रवाल, सुमेर सिंह, भंवर लाल मालाकार, शेर सिंह धाकड़, रमेश चन्द्र गुप्ता, गणेश सिंह नाथावत, प्रेम देवी शर्मा, रेखा कूलवाल, प्रदीप तिवाड़ी सहित उपायुक्त विद्याधर नगर जोन संतोष कुमार गोयल, उपायुक्त स्वास्थ्य मुकेश कुमार मूंड, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रश्मि कांकरिया, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत प्रमोद कुमार खींची सहित निगम के सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी तथा आमजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *