महेंद्र सोनी नगर निगम ग्रेटर से हटाए गए, बाबूलाल गोयल होंगे नए आयुक्त
जयपुर। राज्य सरकार ने गुरुवार देर शाम एक आदेश जारी करके 7 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। जबकि 3 अफसरों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया। विवादों में चल रहे जयपुर नगर निगम ग्रेटर के आयुक्त महेंद्र सोनी को हटा दिया गया है। उनकी जगह अब बाबूलाल गोयल को नया आयुक्त लगाया गया है।
कार्मिक विभाग के आदेश के मुताबिक राजस्थान हाऊसिंग बोर्ड में कुमार पाल गौतम को नया आयुक्त बनाया गया है। यह पद पवन अरोड़ा के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के कारण खाली हुआ था। ओमप्रकाश कसेरा को आबकारी विभाग का आयुक्त लगाया गया है।
टीकमचंद बोहरा को शाहपुरा में जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलेक्टर लगाया गया है। हनुमान मल ढाका राजफैड के प्रबंध निदेशक है। शाहपुरा कलेक्टर डॉ. मंजू को ऊर्जा विभाग में संयुक्त सचिव लगाया गया है।
इन्हें सौंपा अतिरिक्त कार्यभारः
रीको के एमडी सुधीर कुमार शर्मा को अब उद्योग, वाणिज्य एवं कॉरपोरेट, सामाजिक जिम्मेदारी विभाग के आयुक्त निवेश संवर्धन ब्यूरो आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। कुमारपाल गौतम को राजस्थान हाऊसिंग बोर्ड आयुक्त के साथ-साथ रुडसिको के कार्यकारी निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। यह कार्यभार अब तक डीएलबी डायरेक्टर हृदेश कुमार शर्मा के पास था। टेंडरों में धांधली की शिकायतों के बाद उनसे यह कार्यभार छीना गया है।
इसी तरह उदयपुर में टीएडी आयुक्त ताराचंद मीणा को अब राजस्थान खान एवं खनिज निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।