जयपुर शहर को सुंदर बनाने के लिए मिलकर प्रयास करें -मुख्य सचिव
जयपुर। मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने कहा कि जयपुर राज्य की राजधानी के साथ ही विश्व की प्रसिद्ध हेरिटेज सिटी भी है तथा यहां पर्यटकों की आवाजाही भी बहुत रहती है, ऐसे में हम सभी को जयपुर को सुंदर तथा स्मार्ट सिटी बनाने के लिए मिलकर प्रयास करना होगा।
श्रीमती शर्मा सोमवार को यहां शासन सचिवालय में जयपुर के सौंदर्यीकरण के लिए गठित हाई पावर कमिटी की बीसवीं बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने नगर निगम ग्रेटर तथा हेरिटेज के आयुक्तों को निर्देश दिए कि जयपुर में आवारा पशुओं के स्थानांतरण की कार्रवाई का प्रतिदिन का रिकॉर्ड रखें, साथ ही अधिकारी स्वयं भी अपने स्तर पर लगातार इसकी समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि जयपुर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण नियमित हो तथा अधिकारी फील्ड में जाकर लगातार दौरे कर इसकी नियमितता की जांच सुनिष्चित करें।
उन्होंने कहा कि जयपुर की बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए पार्किंग के लिये स्थानों को योजना अनुसार विकसित करें साथ ही यातायात प्रबंधन में भी आधुनिक तकनीकों का प्रयोग करें। उन्होंने जयपुर में ठोस कचरा प्रबंधन, अवैध डेयरी, सार्वजनिक प्रसाधन सहित विभिन्न बिंदुओं पर अधिकारियों को लगातार समीक्षा करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि इस संबंध में अब प्रमुख शासन सचिव, नगरीय विकास के स्तर पर एक कमेटी बनाई जाएगी जिसमें जेडीए, नगर निगम एवं ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी शामिल होंगे। इस कमेटी की बैठक हर महीने होगी।
इस अवसर पर जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त रवि जैन ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जयपुर के सौंदर्यीकरण के लिए जेडीए द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में नगरीय विकास के प्रमुख शासन सचिव कुंजी लाल मीणा, स्थानीय निकाय के सचिव जोगाराम भी उपस्थित थे। जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नगर निगम ग्रेटर, नगर निगम हेरिटेज, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण भी बैठक से जुड़े हुए थे।