जेडीसी ने राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर का किया विजिट

जयपुर। जयपुर विकास आयुक्त डॉ. जोगा राम ने राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर का विजिट किया एवं संबंधित अधिकारियों की निदेशक राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर एन.सी. गोयल की उपस्थिति में समीक्षा बैठक ली। निदेशक – राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर द्वारा जेडीसी को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर का अवलोकन करवाया गया।

जेडीसी ने बैठक लेते हुए राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के ऑपरेशन एवं मेंटीनेंस हेतु अधिकारियों को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर को ऑटोनोमस बॉडी बनाने हेतु कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये। जिससे भविष्य में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर का सुचारू एवं सफल संचालन संभव होगा।

जेडीसी डॉ. जोगा राम ने बताया कि राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर ऑटोनोमस बॉडी के रूप में स्थापित होने से सभी व्यवस्थाएं, रख-रखाव इत्यादि कार्य निदेशक राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के स्तर पर ही संपन्न हो सकेंगे ताकि जनहित में बेहतर कार्य होगा।

जेडीसी ने बताया कि गत 17 अप्रैल, 2023 को माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत महोदय के कर कमलों द्वारा माननीय नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल महोदय की उपस्थित में 140 करोड रूपये की लागत से निर्मित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर का लोकार्पण किया गया था। जेडीए द्वारा जयपुर शहर में विभिन्न प्रोजेक्ट्स चल रहे रहे है, जिन्हें भी शीघ्र पूर्ण कर जनता को समर्पित किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *