जयपुर ज्वैलरी डिजाइन फेस्टिवल में होगा क्रॉफ्ट, डिजाइन और टेक्नोलॉजी का अद्भुत संगम
जयपुर । देश का नंबर वन बी2बी एवं बी2सी शो – ‘जयपुर ज्वलैरी शो’ इस वर्ष छठी बार जयपुर ज्वैलरी डिजाइन फेस्टिवल (जेजेडीएफ) की मेजबानी करने जा रहा है। ज्वैलरी डिजाइनरों और आर्टिजंस को प्रोत्साहित करने और बढ़ावा देने के लिए, जयपुर ज्वैलरी शो में प्रत्येक वर्ष ज्वैलरी डिजाइन फेस्टिवल (जेजेडीएफ) का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष जेजेडीएफ की थीम ‘गो टैक एंड इट्स इफैक्ट ऑन ज्वैलरी इंडस्ट्री’ है। यह जानकारी जेजेएस आयोजन समिति के चेयरमैन, विमल चंद सुराणा ने दी।
जेजेएस के मानद सचिव, राजीव जैन ने कहा कि जेजेडीएफ 2023 प्रमुख डिजाइन संस्थानों से उभरते डिजाइनरों की भागीदारी के साथ-साथ कारीगरों और डिजाइनरों के माध्यम से जयपुर की रचनात्मकता का प्रदर्शन करेगा। फेस्टिवल में ज्वैलरी बनाने की कला में टेक्नोलॉजी की आवश्यकता और इसके प्रभाव पर मंथन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, फेस्टिवल में राजस्थान और असम के आर्टिजंस का पवैलियन मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा। जहां वे राजस्थान की विशेष थेवा ज्वैलरी, कुंदन मीना और असम की बैंबू ज्वैलरी व मुगा सिल्क ज्वैलरी का विशेष प्रदर्शन करेंगे।
जेजेएस के आयोजन समिति के सदस्य, डॉ नवल अग्रवाल ने बताया कि जेजेडीएफ लगभग 9 प्रमुख डिजाइनिंग संस्थानों के छात्रों को मंच देगा, जहां ये नवोदित डिजाइनर अपनी रचना प्रदर्शित कर सकेंगे। इसमें हिस्सा लेने वाले प्रमुख डिजाइनिंग संस्थानों में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ जेम्स एंड ज्वैलरी (आईआईजीजे) जयपुर एवं दिल्ली, पर्ल अकेडमी, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ क्राफ्ट एंड डिजाइन (आईआईसीडी), आर्क अकेडमी, जेके डायमंड इंस्टीट्यूट, जीआईए आदि शामिल होंगे।
जेजेएस के प्रवक्ता, अजय काला ने कहा लगभग *500 वर्ग मीटर* क्षेत्र में फैले इस फेस्टिवल में प्रख्यात ज्वैलरी डिजाइनर ब्रांड्स द्वारा प्रोडक्ट प्रदर्शन, कलात्मक रूप से जेमस्टोन प्रदर्शित करने के लिए एक आर्ट गैलरी, सेमिनार्स, पैनल डिस्कशन, ज्वैलरी का वर्चूअल डिस्प्ले, आदि सहित अनेक प्रकार की गतिविधियां होंगी। फेस्टिवल का स्वरूप देने के लिए यहां लाइव म्यूजिक भी होगा। विजिटर्स इस फेस्टिवल का विशेष रूप से आनंद ले सकेंगे। इस दौरान वे ज्वैलरी आर्टिजंस और स्टूडेंट्स के साथ मिलकर ज्वैलरी डिजाइन करना सीखने और स्वयं के लिए ज्वैलरी बनाने का अवसर भी प्राप्त कर सकेंगे।