ग्रेटर फ्रूट पार्क का आगाज के साथ सघन वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ

-महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर ने आम का पौधा लगाकर किया शुभारंभ

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर ने बुधवार को मुरलीपुरा जोन के नंागल जैसा बोहरा वार्ड संख्या 19 चैगान बाबा मंदिर के पास तलाई भूमि पर आम का पौधा लगाकर ग्रेटर फ्रूट पार्क निर्माण का आगाज के साथ-साथ सघन वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया।

महापौर ने आम के पौधे को रक्षासूत्र बांधकर आम नागरिकों को रक्षा करने की जिम्मेदारी भी दी। नांगल जैसा बोहरा के स्थानीय निवासियों ने महापौर की इस नेक मुहिम की सराहना करते हुए ग्रेटर फ्रूट पार्क के संरक्षण व सर्वधन के प्रयासों के लिए भागीदारी भी जताई।

महापौर ने बताया कि 1 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि नांगल जैसा बोहरा एक पवित्र स्थान है जहां से ग्रेटर फ्रूट पार्क बनाने का संकल्प लिया गया। यहां आम, आंवला, चीकू, सीताफल, अमरूद जैसे विभिन्न फलों के वृक्ष लगाये जायंेगे साथ ही विकास समितियों के सहयोग से निगम ग्रेटर क्षेत्र में 1 लाख वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है। महापौर ने आमजन को सम्बोधित करते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 एप डाउनलोड करने की अपील भी की।
उन्होंने कहा कि जयपुर स्वच्छ सर्वेक्षण में सर्वश्रेष्ठ रहे इसके लिए सभी को प्रयास किया जाना चाहिए। स्वच्छ सर्वेक्षण एप डाउनलोड कर फीडबैक दे जिससे हम स्वच्छ सर्वेक्षण में सर्वश्रेष्ठ रैंक ला सके।

इस अवसर पर आयुक्त महेन्द्र सोनी, समितियों के चैयरमेन पारस जैन, राखी राठौड़, रमेष चन्द्र सैनी, मीनाक्षी शर्मा, स्थानीय पार्षद बाबूलाल शर्मा, पार्षद विजेन्द्र सिंह पाल, सुमेर सिंह जोधा, गणेष सिंह नाथावत, शेर सिंह धाकड़, रमेष चन्द गुप्ता, मुरलीपुरा जोन उपायुक्त करणी सिंह, उपायुक्त उद्यान रविन्द्र सिंह सहित स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *