योग के क्षेत्र में विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का भारी रुझान
इस बार 11 राज्यों के करीब 550 योग विद्यार्थी भाग लेने जयपुर आए हैं
जयपुर। दो दिवसीय सांतवी जयपुर योगा लीग सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में प्रारंभ हुई, जिसका शनिवार को दीप प्रज्वलन के साथ विधिवत उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मंदिर श्री गोविंद देव जी के महंत मानस गोस्वामी, विशिष्ट अतिथि अक्षय पात्र हरे कृष्णा हरे रामा मिशन के कृष्णपाद प्रभु एवं जयपुर योगा लीग के संरक्षक एवं ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने दीप प्रज्वलन के साथ किया।
अतिथि देवो भव की सनातन परंपरा के तहत हरियाली पौधे के साथ अतिथियों का स्वागत जयपुर योग लीग के अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र शर्मा, सचिव डॉ. अभिनव जोशी, विख्यात योगाचार्य ढाकाराम पुणे से पधारे वरिष्ठ योगाचार्य, चन्द्रकान्त पंधारे एवं योगापीस संस्थान के योग निदेशक मोटिवेशनल स्पीकर योगी मनीष भाई विजयवर्गीय ने किया। सत्र के शुभारंभ में योग गुरु ढाकाराम द्वारा निर्देशित वैश्विक प्रार्थना शिवा शिवा जय जय शिवा के पोस्टर का विमोचन एवं री लॉन्चिंग भी हुई जिस पर बाल योगीयो की योगाभ्यास प्रस्तुति ने सभी को रोमांचित किया।
जयपुर योगा लीग के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, सचिव डॉ. अभिनव जोशी एवं योगाचार्य ढाकाराम ने बताया कि विगत 9 वर्षों से लगातार योगाभ्यास कि यह प्रतियोगिताएं हो रही है जिसमें इस बार 11 राज्यों के करीब 550 योग विद्यार्थी भाग लेने जयपुर आए हैं, 2 दिनों में विभिन्न चरणों में योगासन प्रतियोगिताएं होंगी जिसमें विजेताओ को प्रशस्ति पत्र के साथ प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी। दो दिवसीय आयोजन के मुख्य समन्वयक योगी मनीष भाई विजयवर्गीय ने बताया कि रविवार को समारोह के सत्रों में जयपुर की महापौर सौम्या गुर्जर, मुख्य खेल अधिकारी राजस्थान वीरेंद्र पूनिया, समाजसेवी रवि प्रकाश महिंद्रा, गोपाल सैनी, अशोक कोठारी, राहुल मंगल, सत्येंद्र नारायण, सौरभ तांबी, कीर्तन मेहता अखिलेश नाटाणी आदि सम्मिलित हो 5 वर्ष से 65 वर्ष के योग अभ्यर्थियों को प्रोत्साहित एवं विजेताओं को सम्मानित करेंगे।
मुख्य अतिथि मानस गोस्वामी ने योग की यात्रा पर आगे बढ़ रहे बच्चों को आशीर्वाद दिया एवं जयपुर में योग पर इतने विराट कार्यक्रम के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आयोजकों को बधाई दी। कृष्ण पार्क प्रभु ने नाम जप की महिमा बताते हुए हरे रामा हरे कृष्णा संकीर्तन करवाया। अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. सुरेंद्र शर्मा ने कहां की योग के माध्यम से नि: स्वार्थ भाव से राष्ट्र की सेवा और आराधना के भाव बच्चों में जागृत हो ऐसा हमारा प्रयास है, देशभर से आए सैकड़ों विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का संचालन मोटिवेशनल स्पीकर योगी मनीष भाई विजयवर्गीय ने किया।