दिवाली पर आतिशबाजी का असर: राजस्थान में तेजी से बढ़ा प्रदूषण

जयपुर। दिवाली पर जमकर की गई आतिशबाजी के कारण पूरे राजस्थान में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। प्रदूषण के अक्टूबर माह के शुरुआती आंकड़ों से तुलना करें तो इस बार दिवाली पर प्रदूषण पांच गुना ज्यादा बढ़ गया है। प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रदूषण सूर्य नगरी जोधपुर में दर्ज किया गया है। वहां प्रदूषण का आंकड़ा तीन सौ को पार कर गया है। वहीं राजधानी जयपुर में प्रदूषण एयर क्वालिटी इंडेक्सन ढाई सौ को पार कर गया। जयपुर और जोधपुर के साथ साथ कोटा, अजमेर, उदयपुर तथा अलवर में भी प्रदूषण में इजाफा हुआ है।

राजधानी जयपुर में प्री-दिवाली मॉनिटरिंग के बाद सोमवार शाम से लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। सोमवार देर रात तक प्रदेशभर के प्रदूषण में दो गुना इजाफा हो गया था। मंगलवार को अलसुबह तक बढ़ते बढ़ते प्रदूषण के आंकड़े डेढ़ सौ प्रतिशत तक पहुंच गए। मंगलवार दोपहर तक इसमें और इजाफा हो गया। प्रदूषण का स्तर सामान्य से ढाई गुना हो गया। यानी जयपुर जो AQI 100 के आसपास थी वो मंगलवार को दोपहर तक 263 पर पहुंच गया।
अगले दो दिन तक लगातार बढ़ता रहेगा प्रदूषण
प्रदेशभर में प्रदूषण का आंकड़ा अब अगले दो दिन तक लगातार बढ़ता रहेगा। इसे सामान्य होने में करीब एक सप्ताह का समय लगेगा। प्रदेशभर में प्रदूषण के मामले में दिवाली के बाद का दिन काफी अहम है। प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से प्रदेश 14 खास स्थानों पर आठ शहरों में गहन मॉनिटरिंग की जा रही है। वायु प्रदूषण के लाइव आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हालात सामान्य के मुकाबले बेहद खराब है।

हेल्थ एडवाइजरी पर अमल करना काफी जरूरी है
ऐसे में स्वास्थ्य विभाग और प्रदूषण नियंत्रण मंडल की हेल्थ एडवाइजरी पर अमल करना काफी जरूरी है। अगले एक सप्ताह तक लोगों को आउटडोर एक्टिविटी से बचना चाहिए। इसमें उन लोगों को खास ध्यान रखने की जरूरत है जो पोस्ट कोविड परेशानियों से जूझ रहे हैं। इनके अलावा जिन लोगों को सांस संबंधी परेशानी हैं और जिनके फेफड़े कमजोर हैं उनको भी इससे बचना चाहिए। दिल की बीमारियों से पीड़ित और गर्भवती महिलाओं तथा बीमार बुजुर्गों को खास ध्यान रखने की जरूरत है। प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से वायु और ध्वनि दोनों को गहन गणना की जा रही है।

राजस्थान के प्रमुख शहरों में प्रदूषण के ताजा आंकड़े
जयपुर में 141 से बढ़कर 263 पहुंचा AQI, जोधपुर में 152 से बढ़कर 331 पर पहुंचा, अजमेर में 130 से बढ़कर 227 पहुंचा, उदयपुर में 113 से बढ़कर 246 पर पहुंचा, कोटा में 180 से बढ़कर 229 पर पहुंचा, अलवर में 90 से बढ़कर 139 पर पहुंचा, शाहपुरा में 167 से बढ़कर 233 पर पहुंचा, भिवाड़ी में 216 से घटकर 207 पहुंचा, पाली में में 132 से बढ़कर 246 पर पहुंचा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *