सीएम अशोक गहलोत ने कर्नाटक, तमिलनाडु, प. बंगाल के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, क्यों

जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कर्नाटक, तमिलनाडु एवं पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों को नवी मुंबई में स्थित राजस्थान भवन की तर्ज पर प्रवासी राजस्थानियों के लिए राजस्थान भवन निर्माण के लिए भूमि आवंटन हेतु पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि राजस्थान भवन निर्माण हेतु बेंगलुरू, कोलकाता तथा चेन्नई में उचित स्थान पर 3-3 हजार वर्गमीटर भूमि का आवंटन किया जाए।

गहलोत ने पत्र में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को लिखा है कि आईटी सिटी बेंगलुरू में राजस्थान भवन के निर्माण से शहर में रह रहे प्रवासी राजस्थानियों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध होने के साथ-साथ राजस्थानी कला एवं संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम एवं प्रदर्शनी आयोजित हो सकेंगी। जिससे सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा मिल सकेगा।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र में गहलोत ने लिखा है कि सिटी ऑफ जॉय कोलकाता में राजस्थान भवन के निर्माण से शहर में रह रहे राजस्थानी प्रवासियों एवं यात्रा कर रहे राजस्थानियों को घर से दूर घर जैसा वातावरण मिल सकेगा और वे राजस्थानी व्यंजनों का भी लुत्फ उठा सकेंगे। यह कदम दोनों राज्यों की महान संस्कृतियों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान को और गति प्रदान करेगा।

गहलोत ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन को पत्र में लिखा है कि चेन्नई में राजस्थान भवन बनने से दोनों राज्यों के बीच एक दूसरे की समृद्ध संस्कृतियों के संपर्क में वृद्धि होगी। चेन्नई में राजस्थान के आगंतुक घर से दूर राजस्थानी आतिथ्य और व्यंजनों का लाभ उठा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *