देश के साथ विदेशी धरा पर भी बनी हाउसिंग बोर्ड की पहचान

जयपुर। राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की कामयाबी की गूंज और सफलता के किस्से अब प्रदेश और देश के बाहर विदेशों में भी सुनाई देने लगे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार की सुबह मलेशिया में राजस्थान हाउसिंग बोर्ड को वर्ल्ड एचआरडी काउंसिल के निर्णायक मंडल ने ‘बेस्ट एनवायरनमेंट फ्रेंडली प्रोजेक्ट्स’ और ‘बेस्ट इनोवेटिव प्रोजक्ट ऑफ द ईयर’ के लिए ‘द गोल्डन ग्लोब अवाडर्स फॉर एक्सीलेंस एंड लीडरशिप’ से सम्मानित किया गया। प्रशासनिक व्यस्तता के चलते आवासन आयुक्त ने स्वयं ना जाकर पुरस्कार ग्रहण करने के लिए इंजीनियर्स को मलेशिया भेजा।

मलेशिया स्थित पूलमैन क्वालालमपुर सिटी सेंटर होटल एंड रेजिडेंसेस में एक भव्य और रंगारंग कार्यक्रम के दौरान मुख्य अभियंता प्रथम केसी मीणा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजय पूनिया और अमित अग्रवाल ने मंडल की ओर से हजारों लोगों की उपस्थिति में यह सम्मान ग्रहण किया। वर्ल्ड एचआरडी कांग्रेस द्वारा मानसरोवर स्थित सिटी पार्क को बेस्ट एनवायरनमेंट फ्रेंडली प्रोजेक्ट्स और प्रताप नगर स्थित कोचिंग हब को एक्सीलेंस इन इनोवेशन की श्रेणी के लिए चयनित किया गया।

आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने कहा कि मंडल की झोली में निरंतर पुरस्कारों का डलना मंडल की आमजन के प्रति प्रतिबद्धता व मेहनत को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि पुरस्कारों का यह सिलसिला लगातार चलता रहेगा। अरोड़ा ने सभी सम्मानों और पुरस्कारों के लिए मंडल के कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया और शुभकामनाएं भी दी।

गौरतलब है कि आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा की अगुवाई में पिछले चार वर्षों में मण्डल को कुल 17 अवार्ड मिल चुके हैं। इनमें मकान विक्रय में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस, स्कॉच अवार्ड-2021, अवार्ड ऑफ एक्सीलेन्सी, नेशनल रियल एस्टेट डवलपमेंट काउंसिल द्वारा सम्मान, नेशनल हाउसिंग अवार्ड, आई.बी.सी और ‘स्टार ऑफ गवर्नेंस-गोल्ड अवार्ड‘ और नरेडको द्वारा दिए ‘रियल एस्टेट कॉन्क्लेव’ जैसे प्रतिष्ठित अवार्ड शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *