110 लाभार्थियों को एक क्लिक पर मिली प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की प्रथम किश्त की राशि

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर की अध्यक्षता में सोमवार को नगर निगम मुख्यालय के सभासद भवन में आयोजित प्रथम किष्त वितरण कार्यक्रम में उपमहापौर पुनीत कर्णावट, आयुक्त महेन्द्र सोनी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (षहरी) के तहत 110 लाभार्थीयों को नवीन गृह निर्माण के लिये प्रथम किष्त के रूप में 30 हजार रूपये का चैक प्रदान किया। इससे पूर्व महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर एवं उपमहापौर पुनीत कर्णावट एवं आयुक्त महेन्द्र सोनी ने एक क्लिक पर आॅनलाइन ट्रांजेक्षन कर लाभार्थियों के खातों में राषि ट्रांसफर की इससे उपस्थित सभी लाभार्थियों ने खुषी एवं उत्साह से लेबेरज होकर तालियां बजाई।

महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर ने उपस्थित सभी लाभार्थियों को बधाई देते हुए निर्विघ्न रूप से आषियाना बनने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि नगर निगम ग्रेटर अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक विकास पहुंचाने के लिए तत्पर है। उन्होंने सभी लाभार्थियों से अपील की जब आषियाना पूर्ण हो जाये तो उस आषियाना का नाम अपनी बेटी के नाम से रखे। क्योंकि यदि बेटियां आगे बढे़गी तो समाज भी आगे बढ़ेगा।

उपमहापौर पुनीत कर्णावट ने सभी लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इस योजना के तहत शत-प्रतिषत लक्ष्यों की पूर्ति के लिये सत्त माॅनिटरिंग की आवष्यकता है।

आयुक्त महेन्द्र सोनी ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत नगर निगम ग्रेटर द्वारा अबतक 132 लाभार्थी चयनित हो चुके है। जिनमें से 110 लाभार्थियों को प्रथम किष्त जारी की गई है। शेष बचे 22 लाभार्थियों की भी औपचारिकताओं को पूर्ण कर प्रथम किष्त स्वीकृत की जायेगी। श्री सोनी ने इस दौरान शत-प्रतिषत लक्ष्यों को पूर्ण करने के भी निर्देष दिये।

उपायुक्त डे-एनयूएलएम श्याम जागिड़ ने प्रधानमंत्री आवास योजना (षहरी) के बारे में प्रकाष डालकर सभी लाभार्थियों को अवगत कराया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (षहरी) के तहत भारत सरकार द्वारा 30 वर्गमीटर तक पक्का आवास निर्माण हेतु 1 लाख 50 हजार रूपये का केन्द्रीय अनुदान दिया जाता है। जिसके अन्तर्गत 4 चरणों में किष्त रूप में उसे राषि प्रदान की जाती है जिसके अन्तर्गत पहली किष्त के अन्तर्गत 30 हजार रूपये, द्वितीय किष्त 30 हजार रूपये, तृतीय किष्त 60 हजार रूपये एवं चतुर्थ किष्त 30 हजार का भुगतान कम्पलीट कन्ट्रेक्षन पर किया जाता है।

झोटवाड़ा से आये हुए लाभार्थी संजय ने बताया कि आज प्रथम किष्त जारी होने पर वह बहुत ही खुष है तथा जल्द ही अपने आषियाना बनाने के सपने को पूरा करूंगा।

इस अवसर पर स्वच्छता योद्धा काजल वाल्मिकी ने ऐ वतन तेरे लिए गीत भी गाकर सुनाया। कार्यक्रम में चैयरमेन डे-एनयूएलम अर्चना शर्मा सहित पार्षद एवं चैयरमेन अभय पुरोहित, विनोद चैधरी, रमेष चन्द्र सैनी, रामस्वरूप मीणा, अरूण वर्मा, राखी राठौड़, विजेन्द्र सैनी, इन्द्रप्रकाष धाबाई, हरीष शर्मा, विकास बारठ, दिनेष गौड़ सहित जिला प्रबंधक नीलम सहित लाभार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *