सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने किया नवीन सिलिकोसिस पोर्टल का शुभारम्भ

जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने गुरूवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सभागार में नवीन सिलिकोसिस पोर्टल, 2022 का वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से शुभारम्भ किया।

जूली ने बताया कि राजस्थान न्यूमोकोनियोसिस नीति के अंतर्गत सिलिकोसिस पीड़ितों को प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता को व्यवस्थित और सरलता से प्रदान करने हेतु ऑटो अप्रूवल आधारित नवीन सिलिकोसिस पोर्टल, 2022 प्रारम्भ किया गया है और यह पोर्टल सिलिकोसिस पीड़ितों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा।

डॉ. समित शर्मा, शासन सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागन ने कहा कि पोर्टल को सर्वप्रथम पायलट स्तर पर श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, टोंक, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़ एवं बारां जिलों में प्रारम्भ किया गया है।

उन्होंने बताया कि नवीन सिलिकोसिस पोर्टल के माध्यम से अब सिलिकोसिस बीमारी का प्रमाण पत्र प्राप्त होते ही पीड़ितों एवं उनके परिवारों को सहायता राशि ऑटो अप्रुव्ल के माध्यम से प्रत्यक्ष हस्तांतरण की जा सकेगी।

इस अवसर पर निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव, ओ पी बुनकर, निदेशालय के योजना प्रभारी, विशेष योग्यजन विभाग, अनुजा निगम व बाल अधिकारिता विभाग के अधिकारीगण एवं स्टाफ उपस्थित थे तथा समस्त जिलों एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, छात्रावास अधीक्षक, आवासीय विद्यालयों के प्राचार्य वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुडे हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *