आवासन मंडल की विक्रय योग्य भूमि पर लाई जा रही है एनआरआई स्काई पार्क योजना

जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल द्वारा प्रताप नगर, जयपुर के सेक्टर-24 में बहुमंजिला आवासीय एनआरआई स्काई पार्क योजना पूरी तरह मण्डल के स्वामित्व की विक्रय योग्य भूमि पर लाई जा रही है। अपनी इस भूमि पर मण्डल यह योजना लाने के लिये पूरी तरह सक्षम एवं स्वतंत्र है। अतः इस संबंध में किसी भी माध्यम से की जा रही आपत्ति निराधार एवं अनुचित है।

उप आवासन आयुक्त वृत्त प्रथम के. सी. ढाका ने बताया कि राज आंगन स्कीम (एनआरआई कॉलोनी) के लिये राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई हुई हैं। उन्होंने बताया कि राज आंगन स्कीम में रह रहे लोगों का इस भूमि पर कोई विद्यमान हक नहीं है। एनआरआई स्काई पार्क योजना में जो फ्लैट्स बनेंगे वे राज आंगन स्कीम से पृथक होंगे। साथ ही, इन फ्लैट्स में जो लोग रहेंगे उन्हें राज आंगन स्कीम पर कोई दखल रखने अथवा वहां अनाधिकृत प्रवेश की इजाजत नहीं होगी। एनआरआई स्काई पार्क योजना में प्रवेश का रास्ता कुम्भा मार्ग से ही रहेगा। मण्डल ने स्ववित्त पोषित एनआरआई स्काई पार्क आवासीय योजना को रेरा में भी पंजीकृत करवाया हुआ है और दिनांक 10 जून से 11 जुलाई, 2022 तक आवेदन की प्रक्रिया जारी है।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा राज आंगन स्कीम में सड़क, स्ट्रीट लाइट, सेन्ट्रल पार्क, चिल्ड्रन पार्क, क्लब, पीएचइडी कैम्पस, बीसलपुर से पेयजल आपूर्ति, सेन्ट्रल पार्क के लिये एसटीपी से पानी, रोजमर्रा की जरूरतों के लिये छोटी दुकानें, कचरा संग्रहण स्थल, सोसायटी कार्यालय, स्कूल, सांस्थानिक उपयोग के लिये भूमि समेत सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *