हाउसिंग बोर्ड ने मानसरोवर में 20 करोड की भूमि को कब्जा मुक्त करवाया

जयपुर। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा के निर्देश पर हाउसिंग बोर्ड के कार्मिकों ने मानसरोवर के कावेरी पथ सेक्टर-1 स्थित 1836 वर्ग मीटर भूमि को कब्जा मुक्त करवाया।

अरोड़ा ने बताया कि इस भूमि पर विगत 40 वर्षों से खातेदार ने कब्जा कर रखा था और करीब 500 वर्ग गज भूमि पर निर्माण भी करा रखा था। जिस पर पुलिस एवं जेसीबी के सहयोग से इस भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने और निर्माण को ध्वस्त करवाने की कार्यवाही की गई। वाणिज्यिक प्रयोजनार्थ नियोजित इस भूमि की वर्तमान कीमत मण्डल की आरक्षित दर पर करीब 20 करोड रूपये है।

आवासन आयुक्त ने बताया कि इस भूमि पर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा वर्ष 2018 से स्थगन आदेश दिया हुआ था जिसे कि फरवरी, 2022 में स्थगन आदेश से हटा दिया गया था। इसके पश्चात मण्डल ने आज कब्जा हटाने की कार्यवाही अमल में लाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *