बदलते दौर में जगजाहिर,परम्परागत कार्यों के साथ-साथ नवीन आयाम के साथ

जग जाहिर हिंदी समाचार पत्र सकारात्मक, बेबाक़ और बेधड़क लेखनी के कारण प्रबुद्ध जन एवं आम जन में खास पहचान रखता है। जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में, जगजाहिर समाचार पत्र सेतु का कार्य करता है। प्रिंट मीडिया, सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार और सरकार की बेहतर छवि, पाठकों के समक्ष रखता है।

हम सागर यदि उलीच न सके तो ,आंखों के दो आंसू हर ले।
हम पर्वत यदि उठा न सके तो ,बोझे दो सिर की कम कर ले।।

इस तरह की सात्विक और प्रेरणादायी भावनाओं को लेकर आप लोगों के साथ जगजाहिर हाशिये की जिंदगी जी रहे लोगों के कल्याण और सशक्तिकरण के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। बदलते दौर में जगजाहिर हिंदी समाचार पत्र परम्परागत कार्यों के साथ-साथ नवीन आयाम के साथ।

आज जगजाहिर हिंदी समाचार पत्र के नये रूप-रंग में सजी वेबसाइट का शुभारंभ हुआ। राजस्थान शासन सचिवालय स्थित केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री के विशेषा अधिकारी अनुराग वाजपेयी के कार्यालय में, राजस्थान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने न्यूज़ क्लिक कर जग जाहिर के नये कलेवर से सजे वेब पोर्टल का शुभारंभ किया।

जगजाहिर वेब पोर्टल के शुभारंभ अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक अरुण जोशी, राजस्थान संवाद के कार्यकारी निदेशक (वित्त) सुभाष दानोदिया और स्वतंत्र पत्रकार गीता यादव, ज्योति मिश्रा, जग जाहिर समाचार पत्र के संपादक अरुण कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

जग जाहिर समाचार पत्र पिछले करीब 9 वर्षों से भी ज्यादा समय से, आमजन और सरकार के बीच सेतु का काम कर रहा है। जनता की बात सरकार तक और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियां आमजन तक, इसी ध्येय के साथ जग जाहिर समाचार पत्र ने पाठकों के दिल में अपनी जगह बनाई है।

इसी ध्येय को ध्यान में रखते हुए जग जाहिर अब डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से जनता को, जल्द से जल्द उपयोगी और जरूरी ख़बरों से अपडेट करता रहेगा। इसी उम्मीद के साथ कि पाठकों का स्नेह, प्यार और आशीर्वाद पहले की भांति ही मिलता रहेगा और बढ़ता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *