राजस्थान बजट की घोषणाएं, एक नजर
– जिलों में पंच तत्व के विकास के लिए 550 करोड़ का प्रावधान।
– मेवात क्षेत्र के लिए 50 करोड़ की राशि बढ़ाकर 100 करोड़ करने का ऐलान।
– सर्विस सेंटर में निवेश बढ़ाने के लिए ग्लोबल कैपेसिटी सेंटर लाने का प्रस्ताव।
– प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 975 करोड़ की घोषणा।
– त्रिपुरा सुंदरी मानगढ़ धाम में ट्राइबल टूरिज़्म सर्किट की घोषणा।
– आदिवासी धार्मिक स्थल का 100 करोड़ से विकास कराने की घोषणा।
– ग्रामीण टूरिज़म के लिए 20 करोड़ बजट का प्रावधान।
– वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक यात्रा करवाएगी भजनलाल शर्मा।
– 50 हजार बुजुर्गों को ट्रेन तो 6 हजार यात्रियों को हवाई जहाज से फ्री धार्मिक यात्रा करवाने का ऐलान।
– राजस्थान रोजगार नीति 2025 की घोषणा।
– युवाओं के लिए विश्वकर्मा युवा उद्यमी योजना की घोषणा।
– जेन जी के लिए 750 से अधिक स्टार्टअप के लिए फंड की घोषणा।
– निजी क्षेत्रों में भी 1.50 लाख युवाओं को रोजगार प्रस्तावित।
– खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए भूमि आवंटन की घोषणा।
– राजस्थान में 9 एक्सप्रेस बनाने की घोषणा।
– जिला चिकित्सालय में डायबिटीज़ सेंटर स्थापित किए जाएंगे।
– आगामी वर्ष में 750 चिकित्सकों 1500 पैरामेडिकल पद सृजित किए जाएंगे।