बिजली निजीकरण के खिलाफ आंदोलन को वकीलों का समर्थन
इंडियन एसोसिएशन ऑफ़ लॉयर्स ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
जयपुर,। बिजली निगमों विभिन्न मॉडल पर किये जा रहे निजीकरण के खिलाफ आंदोलन को वकीलों ने समर्थन दिया है। इंडियन एसोसिएशन ऑफ़ लॉयर्स के राजस्थान चेप्टर महासचिव एडवोकेट कुणाल रावत ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर जॉइन्ट वेंचर कलस्टर एव HAM मॉडल पर बिजली का निजीकरण बंद करने एवं 50 हजार स्थाई बिजली कर्मचारी भर्ती करने की मांग की है।