यातायात, पार्किंग औैर सफाई की समस्या से मुक्त होगा परकोटा : मंजू शर्मा

जयपुर। चारों तरफ लहराते भगवा ध्वज और भाजपा के झण्डे, बैनर, बैज, पोस्टर और स्टीकर से अटी पडी गलियों में उफनती भीड, कुछ ऐसा ही नजारा रहा आज परकोटे के ​किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा के जनसंपर्क कार्यक्रम में। जनसंपर्क के दौरान लोगों में भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा के स्वागत की होड मच गई और किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं ने इन कार्यक्रमों में बढ चढकर भागीदारी निभाई। जनसंपर्क के दौरान हालात रहे कि परकोटे की गलियों के बाहर सुबह से ही भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा के स्वागत में लोगों को जमावडा बना रहा। जनसम्पर्क के लिए महिलाएं भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा के कंधे से कंधा मिलाए केसरिया साफा बांधे पूरा कार्यक्रम का नेतृत्व करती नजर आई।

इस दौरान जनसभाओं औैर नुक्कड बैठको को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा ने कहा कि पिछले 10 सालों में जयपुर से देश के विभिन्न स्थानों के लिए 30 से अधिक ट्रेनें शुरू की गई है और इसमें दो वंदे भारत ट्रेन भी शामिल है। इसके अलावा जयपुर को पहले सैनिक स्कूल की सौगात भी मिली है, वहीं कैंसर रोगियों के इलाज के लिए जयपुर में 72 करोड की लागत से स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट शुरू किया गया है, यहां आमजन को कैंसर जैसी बीमारी से मुफ्त में इलाज मिल रहा है। अब जयपुर के परकोटा क्षेत्र में सुव्यवस्थित यातायात, पार्किंग और सफाई की दिशा में काम किया जाएगा और आने वाले कुछ समय में स्वच्छता में भी जयपुर देश में नंबर वन सिटी कहलाएगा।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बनते ही जल की उपलब्धता के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केन्द्र सरकार, मध्यप्रदेश सरकार एवं राजस्थान सरकार के बीच ईआरसीपी को लेकर समझौता किया गया, जिससे पूर्वी राजस्थान के 21 जिलों में पेयजल तथा 2 लाख 80 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई के लिए जल उपलब्ध हो पाएगा। इस परियोजना के लिए जमीन अवाप्ति का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। राज्य में पानी की उपलब्धता को प्राथमिकता मानते हुए सरकार द्वारा यमुना जल समझौता, देवास बांध जैसी परियोजनाएं भी शुरू की गई हैं। राज्य में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सरकार के गठन के 90 दिनों में ही संकल्प पत्र में किए गए 45 प्रतिशत वादे हमने पूरे किए हैं। संकल्प पत्र में किए गए प्रत्येक वादे को हमारी सरकार पूरा करेगी। इसी क्रम में किसान सम्मान निधि की राशि 6 हजार से बढ़ाकर 8 हजार, गेहूं की एमएसपी 125 रुपये बढ़ाकर 2400 रुपये प्रति क्विंटल तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1 हजार 150 रुपए करने जैसे निर्णय किए हैं, जिससे सभी वर्गोें को राहत मिली है।

सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि गत कांग्रेस शासन के दौरान हुए पेपरलीक से युवाओं के सपनों पर कुठाराघात हुआ। हमारी सरकार के गठन के तुरंत बाद ही इन प्रकरणों की रोकथाम के लिए एसआईटी का गठन किया। एसआईटी द्वारा अब तक 85 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। युवाओं की आंखों में आंसू लाने वाले हरेक अपराधी जेल की सलाखों के पीछे होगा। राज्य में गैंगवार को रोकने तथा राज्य के प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा प्रदान करने की दृष्टि से एंटी गैंगस्टर टॉस्क फोर्स का गठन किया गया। साथ ही, महिला सुरक्षा के लिए प्रत्येक जिले में एंटी रोमियो स्कवॉड का गठन का फैसला भाजपा सरकार ने ही किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय संस्कृति और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने का काम किया है, जिससे दुनिया में देश की प्रतिष्ठा बढ़ी है। प्रधानमंत्री ने अयोध्या में 500 बरसों से टेन्ट में रह रहे श्रीरामलला की 22 जनवरी को भव्य प्राण-प्रतिष्ठा कर करोड़ों भारतीयों के सपने को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तो रामलला को भी काल्पनिक बताया था और रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण भी ठुकरा दिया था।

जनसभाओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता ने कहा कि देश में वर्ष 2014 से पहले देश में भ्रष्टाचार, घोटाला और आतंकवादी घटनाओं का आए दिन सामना करना पड़ता था। लेकिन कांग्रेस सरकार इस पर ठोस कार्रवाई करने के बजाए केवल तुष्टिकरण की राजनीति करती रही जिसके कारण बहुसंख्यक वर्ग पर अत्याचार किए गए। वर्ष 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की परिस्थितियां बदली और विकास की नई क्रांति देखने को मिली है।

उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, उज्जैन में महाकाल लोक, यमुनोत्री, गंगोत्री, बद्रीनाथ व केदारनाथ को जोड़ने वाली सड़कों का निर्माण जैसे विकास कार्य देश के सांस्कृतिक स्थलों को पहचान दिलाने के लिए प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में वैक्सीन के माध्यम से ना केवल देश के लोगों को बचाया गया बल्कि 100 से अधिक देशों को वैक्सीन उपलब्ध करवाई गई। उन्होंने कहा कि चंद्रयान-3 को चांद की दक्षिण सतह पर पहुंचाने वाला भारत दुनिया का पहला देश बना। मोदी जी के प्रयासों से आधुनिक हथियारों के निर्माण में भी हम आत्मनिर्भर बनने की दिशा में हैं।

यहां किया जनसंपर्क

प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत पारीक व मीडिया समन्वयक मुकेश भारद्वाज ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा ने आज ताडकेश्वर महोदव मंदिर में ताडक बाबा के दर्शन कर जनसम्पर्क कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद उन्होंने गोपालजी का रास्ता, आचार वाली गली, कागजी चौराहा, जडियो का रास्ता, चौडा रास्ता, नमकीन वाली गली, पीपलियों का चौक, रामलाल का रास्ता, भैरूंजी का चौराहा, अंबुजा टेंट चौडा रास्ता, सीतारामजी मंदिर, फिल्म कालोनी, ठठेरो का रास्ता, ना​टाणियों का रास्ता, दामोदर जी का रास्ता, मणिहारों का रास्ता, पंं. शिवसिंह जी का रास्ता, हर्ष कासलीवालजी का रास्ता, वीर हनुमान मंदिर, शिमला होटल, ख्वासजी का रास्ता, चाणक्य मार्ग, सुभाष चौक, पानों का दरीबा, सरस निकुंज, धाबाई का खुर्रा, बडी चौपड, जौहरी बाजार, हल्दियों का रास्ता, गोधो का चौक, यादव स्कूल चौराहा, निवाई महन्त का रास्ता, रामगंज चौपड, हीदा की मोरी, गुरूद्वारा, बलदाउपुरी, सीतारामपुरी, गांधी सर्किल, श्यामपुरी, मंडी खटीकान, चमडा मार्केट, दिल्ली रोड, लक्ष्मीनारायणपुरी, जोशीले हनुमानजी का चौराहा सहित लक्ष्मीनारायणजी के दिए तक जनसंपर्क किया।

यह रहे उपस्थित

जनसंपर्क कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा के साथ विधानसभा चुनावों में भाजपा प्रत्याशी चन्द्रमनोहर बटवाडा, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, विधानसभा संयोजक अरूण खटोड, भाजपा शहर उपाध्यक्ष अजय पारीक, पार्षद ललिता संजय जायसवाल, कुसुम यादव, अमर गुर्जर, गिर्राज नाहटा, मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा, दीपक शर्मा, एसटी मोर्चा के प्रदेश मंत्री कालूराम मीणा, मोर्चो और प्रकोष्ठों के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *