विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर- बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने अव्यवस्थाएं देख जताई अधिकारियों को नाराजगी, लगाई फटकार

जयपुर,। सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक डॉ. गोपाल शर्मा आज फुल एक्शन मोड में दिखाई दिए। गोपाल शर्मा ने आज रामनगर सोडाला मेट्रो स्टेशन पर आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविर में पहुंचकर शिविर में दी जा रहे सेवाओं को जायजा लिया और खामियां पाए जाने पर अधिकारियों को नाराजगी जताई और उन्हें फटकार लगाई।

डॉ गोपाल शर्मा ने नगर निगम जयपुर के सिविल लाइन्स जोन की ओर से आयोजित शिविर में अव्यवस्थित हो रखी पार्किंग में रखी पानी की टंकियों पर नाराजगी जताई। विधायक ने कहा कि लोगों को पीने का पानी सही ढंग से न मिले, बैठने की उचित व्यवस्था न हो तो उसे शिविर में आकर परेशानियों का ही सामना करना है तो फिर वह क्यों आएगा? इस मौके पर नेहरु नगर पानीपेच से आए एक व्यक्ति ने गोपाल शर्मा को क्षेत्र में फैली गंदगी, स्कूल के बाहर गेट पर नगर निगम द्वारा शौचालय बनाने और खुले में मांस बिकने की शिकायत की। गोपाल शर्मा ने शिविर में मौजूद जोन आयुक्त करतार सिंह को शिकायत नोट कर उसे जल्द से जल्द समाधान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि जिन अधिकारियों और कर्मचारियों को आमजन को राहत पहुंचाने के लिए लगाया जाता है, वे खुद ही आमजन के लिए नई समस्याएं खड़ी करने से बाज नहीं आते हैं। शर्मा ने कहा कि या तो अधिकारी काम करने के प्रति अपना रवैया सुधार लें, वर्ना चेहरे तो बदल ही जाएंगे। शिविर में सांसद रामचरण बोहरा और महापौर मुनेश गुर्जर के अलावा क्षेत्रीय पार्षद भी मौजूद रहे।

शिविर में लोगों को मोदी सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं को लाभ दिया जा रहा है। जिसमें आयुष्मान भारत योजना के तहत नि:शुल्क शिविर लगाया गया, प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत सस्ती दवाओं की जानकारी दी गई, उज्जवला योजना के तहत पात्र परिवारों को गैस का कनेक्शन और पीएम स्वनिधि योजना के तहत जरुरतमंदों को ऋण और आधार अपडेशन डेस्क भी लगाई गई थी। शिविर में विधायक गोपाल शर्मा के प्रयास से लाभार्थी को दस हजार रुपए का ऋण पास कर उसे विधायक शर्मा के हाथ से चैक भी वितरित कराया गया, इसी प्रकार उज्जवला योजना के तहत एक पात्र परिवार को गैस कनेक्शन का वितरण भी मौके पर विधायक गोपाल शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *