राजस्थान ब्यूरोक्रेसी का उतावलापन : नेता तय नहीं, शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिल चुका है। लेकिन, पार्टी ने अभी न तो विधायक दल की मीटिंग बुलाई है और ना ही विधायक दल का नेता ही चुना गया है। इसके विपरीत राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी नई सरकार को लेकर बहुत उतावलेपन में है।
नए मनोनीत मुख्यमंंत्री को शपथ दिलाए जाने के लिहाज से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। आमतौर पर राजस्थान में ऐसी परंपरा कभी नहीं रही। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद ही शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारियां की जाती हैं।
मंत्रिमंडल सचिवालय की ओऱ से जारी एक आदेश के मुताबिक मु्ख्य सचिव ऊषा शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार सुबह 11.30 बजे व्यवस्थाओं से जुड़े विभागों के विभागाध्यक्षों की मीटिंग बुलाकर उन्हें जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। इनमें एसीएस जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, एसीएस चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, प्रमुख शासन सचिव गृह विभाग, ऊर्जा विभाग, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग, सामान्य प्रशासन एवं मंत्रिमंडल सचिवालय, कार्मिक विभाग, पर्यटन विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग, राज्यपाल सचिवालय, पुलिस आयुक्त, जिला कलेक्टर, कंट्रोलर मोटर गैराज और सूचना एवं जन संपर्क विभाग के निदेशक शामिल हैं।