मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा भगवान राम का वंशज खाचरियावास ने किया है विकास का बेहतरीन काम, 24 घंटे रखता है आम जनता के लिए दरवाजे खुले
जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज कैबिनेट मंत्री एवं सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास के समर्थन में चंबल पावर हाउस हवा सड़क पर विशाल जनसभा को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि खाचरियावास के बारे में जयपुर में कहा जाता है “जिसका कोई न पूछे हाल, उसके संग खाचरियावास”
उन्होंने कहा कि हमने विकास और जन कल्याण के मामले में कोई कमी नहीं रखी हमारे विकास का मॉडल देखना है तो सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र को आकर देखलो यहां पर 5.30 किलोमीटर में हाई टेंशन लाइन हट रही है और 112 करोड रुपए के वर्क ऑर्डर हाई टेंशन लाइन हटने के हो चुके हैं, जिससे सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र की सभी हाई टेंशन लाइने हटा दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रताप सिंह खाचरियावास का दरवाजा 24 घंटे आम जनता के लिए खुला रहता है, इनका फोन 24 घंटे चालू रहता है यह वह व्यक्ति है जो खुलकर जनता के मुद्दे उठाता है हमारी पार्टी के साथ हमारी कैबिनेट में भगवान राम का वंशज मंत्री के रूप में काम कर रहा है, इससे अंदाज लगाया जा सकता है असली धरतीपुत्र राम के वंशज हमारे लिए जनकल्याण का काम करने में लगे हुए हैं। हम टकराव और दंगे की राजनीति नहीं करते हमारा एक ही मकसद है हर भूखे को रोटी मिले, नौजवान को रोजगार मिले, किसान और मजदूर को सम्मान मिले, मां बहन बेटी के चेहरे पर मुस्कान रहे। जब राजस्थान का हर चेहरा मुस्कुराएगा तो राजस्थान आगे बढ़ेगा। गहलोत ने बड़े जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हजारों की तादाद मे बड़े जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि जयपुर से जब प्रताप सिंह खाचरियावास जितता है तो देश के करोड़ों लोग जयपुर की जनता को दुआ देते हैं। जो जनता की आवाज बनकर जनता के सम्मान को बढ़ाएं ऐसे प्रताप सिंह खाचरियावास को जिताकर जयपुर और राजस्थान को मजबूत करें।