सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी भारद्वाज ने किया जनसंवाद, लोगों से विजय का मांगा आशीर्वाद
जयपुर। सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने रविवार को विधानसभा के विभिन्न हिस्सों में जनसंवाद, मीटिंग, अन्नकूट सहित कई कार्यक्रमों में भाग लिया। लोगों ने हर जगह भारद्वाज का माला- साफा पहनकर स्वागत किया। इस दौरान भारद्वाज ने कहा कि चुनाव में बहुत ज्यादा समय नहीं है। विधानसभा में रहने वाले अपने परिचित और रिश्तेदारों को कह दें कि इस बार तो सांगानेर में सिर्फ पुष्पेंद्र भारद्वाज। उन्होंने कहा कि मुझे मेरे कार्य बताने की आवश्यकता नहीं है। मैंने जो कार्य किए हैं, वह आप सभी लोगों के सामने हैं। मैं आपको गारंटी देता हूं कि विधायक बनने के बाद आपको किसी भी काम के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें स्थानीय मुद्दों और समस्याओं की समझ ही नहीं है, इसलिए वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रवाद के नाम पर वोट मांग रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील की, इन चुनावों में विकास और मुद्दों के नाम पर वोट देकर भाजपा का घमंड भी चूर-चूर कर दें। इस दौरान मौजूद लोगों ने भारद्वाज को जिताने की शपथ ली। भारद्वाज ने सभी को मतदान करने का आह्वान भी किया।
लोगों ने दी शुभकामनाएं, सूर्य देव की तरह चमक बिखेरेंगे भारद्वाज
इससे पहले पुष्पेंद्र भारद्वाज ने रविवार को मलरामपुरा और सुंदर नगर में बिहार के सनातन धर्मावलंबियों के साथ छठ पूजा का महापर्व मनाया। उन्होंने सभी सनातन धर्मावलंबियों छठ पूजा की शुभकामनाएं दी और सभी की कुशलता की कामना की। जनसेवक को अपने बीच पाकर लोग बहुत प्रसन्न हुए। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है, जब किसी नेता ने उनके साथ छठ पर्व मनाया हो। सभी लोगों ने भगवान सूर्य देव से भारद्वाज को जीत की कामना की। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में भारद्वाज सूर्य देव की तरह चमकेंगे।
– सांगानेर वासियों के साथ मुख्यमंत्री ने लिया मैच का आनंद
पुष्पेंद्र भारद्वाज ने रविवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के लिए बड़ी स्क्रीन की व्यवस्था की। इस बड़ी स्क्रीन पर विधानसभा वासियों ने लाइव मैच का आनंद लिया। भारत के चौके-छक्कों पर जहां लोग आनंदित हो रहे थे, विकेट गिरने पर मायूस भी हो रहे थे। मैच के दौरान लोगों के लिए स्नेक्स और चाय की भी व्यवस्था की गई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शामिल होकर इस मैच का आनंद दोगुना कर दिया। चाहते सीएम को देखकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लोगों ने मुख्यमंत्री के साथ फोटो भी खिंचवाई। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बिना मांगें ही सांगानेर को बहुत कुछ दे दिया। इस बार सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज को विजयी बनाओ, इसके बाद सांगानेर में विकास की कोई भी कमी नहीं रहेगी।