‘टॉप क्रू एविएशन’ अकादमी के ऑफिस का शुभारंभ, विमानन क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं
जयपुर। भारतीय विमानन क्षेत्र में करियर की असीम संभावनाएं हैं। युवाओं के लिए विमानन उद्योग में रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध हैं। बस जरूरत है सही मार्गदर्शन और एक बेहतर फ्लाइंग अकादमी से जुड़ने की। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए टॉप क्रू एविएशन ने जयपुर में फ्लाइंग एकेडमी का शुभारंभ किया है। मीडिया से बात करते हुए टीसीए के फाउंडर पी. कुमार ने एकेडमी से जुड़े कोर्सेज और अन्य विषयों पर जानकारी साझा की।
पी. कुमार ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में देखा जाए तो विमानन उद्योग में हाल के वर्षों में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी देखने को मिली है। भारतीय विमानन में करियर के लिए पायलट एक बेहतर विकल्प हैं। स्कूली शिक्षा पूरी होने के बाद विमानन क्षेत्र में करियर बनाने के लिए स्टूडेंट्स अपने पसंद के विकल्प को चुनकर अपने सपनों को उड़ान दे सकते हैं। टॉप क्रू एविएशन एकेडमी उनके सपनों को पूरा करने की दिशा में हर संभव सहायता करने के लिए प्रयासरत रहेगी।
वहीं, टीसीए एकेडमी की डायरेक्टर प्रीति सोलंकी ने बताया कि भारत में एविएशन सेक्टर का स्वरूप बहुत बड़ा है। ऐसे में ना सिर्फ पुरूष, बल्कि महिलाओं की भी बड़ी भागेदारी इस क्षेत्र में देखने को मिल रही है। ऐसे में हमारा प्रयास है कि हम बालिकाओं को एविएशन सेक्टर में बेहतर विकल्प चुनने का मौका दें और उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचाने में हर संभव प्रयास योगदान दें।